हल्द्वानी: पहले फेसबुक पर दोस्ती ,फिर प्यार ,फिर दुष्कर्म और अब शादी से इंकार
हल्द्वानी। पहले फेसबुक पर पर दोस्ती ,फिर प्यार और फिर शादी का झांसा देकर 2 साल तक दुष्कर्म अब शादी से इनकार।
यह दर्द भरी दास्तां सामने आई है काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की शुरू।
काठगोदाम थाना क्षेत्र के रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर पिछले 2 सालों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद की रहने वाली युवती काठगोदाम थाना क्षेत्र में रहकर कोचिंग क्लास करती है।
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि दो साल पहले यूपी सहारनपुर के रहने वाले अंकुश सहगल से फेसबुक के द्वारा उसकी दोस्ती हुई, जिसके उपरांत दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई जिसके बाद युवक समय-समय पर काठगोदाम आकर उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। अब युवक शादी करने से मना कर रहा है। बताया जा रहा है कि युवक की कहीं और शादी हो रही है। युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
इधर काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर धारा 376 के तहत मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें