हल्द्वानी: निकासी गेट के समीप तीन डीजल चोर रंगे हाथ गिरफ्तार
नशे की लत के चलते देते थे चोरी की घटना को अंजाम , चोरी का डीजल समेत तमाम उपकरण बरामद
हल्द्वानी(दीपक भंडारी)। आवंला चौकी गेट के पास ट्रक से डीजल चोरी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को दबोच लिया और जमकर तीनों की धुनाई कर
पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तीनों के पास से 8 लीटर डीजल के साथ चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीनों डीजल चोर युवकों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गौजाजाली निवासी गुलजार खां पुत्र गोरे खां ने अपना ट्रक आंवला चौकी गेट के पास खड़ा किया था। देर रात तीन चोर ट्रक के पास पहुंचे और टैंक से डीजल चोरी करने लगे। इस बीच आहट होने पर आस-पास के लोगों की नींद खुल गई और डीजल चोरी कर रहे तीनों चोरों को मौके पर ही दबोच लिया। जिसके बाद लोगों ने तीनों चोरों की जमकर धुनाई की और बनभूलपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए तीनों चोरों के पास से ट्रक से चोरी किया गया 8 लीटर डीजल के अलावा तीन गेलन, चाकू व चोरी में प्रयुक्त पेचकस ,चाबी का गुच्छा ,टार्च समेत तमाम उपकरण बरामद किए।
पुलसिया पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम मनोज, शुभम मौर्या व अमित निवासी आंवला चौकी गेट बताया। बताया जा रहा कि तीनो युवक नशे के आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी जैसी वारदात को अंजाम देते है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें