हल्द्वानी- नव वर्ष पर गौलापार स्थित नैब पहुंचे डीएम अल्मोड़ा
हल्द्वानी। नेशनल एसोसियेशन फॉर द ब्लाइंड ( नैब) उत्तराखण्ड के आवासीय संसाधन केन्द्र नवाड़खेड़ा में आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अल्मोड़ा नितिन सिंह भदौरिया तथा विशिष्ट अतिथि CEO इलारा कैपिटल, लन्दन राज भट्ट उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के उपरान्त नैब के दृष्टिबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों ने सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन श्याम धानक, महासचिव नैब द्वारा 23 सितम्बर 2003 से आज तक नैब द्वारा संपन्न किये गये कार्यो के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया व आत्मनिर्भर बन चुके दृष्टिबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों के संबध में जानकारी प्रदान की।
नैब की होनहार छात्रायें बीना भाकुनी तथा इरम हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया गया।
मुख्य अतिथि नितिन भदौरिया, जिलाधिकारी, अल्मोड़ा द्वारा नैब का अवलोकन किया गया व दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने ब्रेल लिपि में पुस्तके पढकर व लिखकर दिखायी, प्लैक्सटॉक द्वारा ई -टैक्स्ट में सुरक्षित विभिन्न विषयों को स्पीकर द्वारा सुनाया तथा कम्प्यूटर लैब में दृष्टिबाधित विद्यार्थियो द्वारा बिना किसी सहायता से कम्प्यूटर में टाइपिंग कर तथा विभिन्न प्रोग्राम दिखाये । नैब के क्रियाकलापो, विद्यार्थियों की प्रदर्शन व संसाधनों की व्यवस्था देखकर डीएम अल्मोड़ा ने प्रसन्नता व्यक्त की व अपने संबोधन में सदैव सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि राज भट्ट द्वारा नैब के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये पूर्व की भाति सहयोग तथा आश्वासन दिया। उन्होने नैब की पूरी टीम को नव वर्ष 2021 की तथा इस पुनीत कार्य को संचालित करने के लिये हार्दिक बधाई दी।
कार्यक्रम में दीपा पाण्डेय, स्पेशल एजूकेटर, ज्योति नौला, अधीक्षिक, नैब (cc) , गुजंन नेगी, काउंसलर, पूजा नौला, प्रेमा कार्की, पूजा मेहता, संगीता बिष्ट आदि उपस्थित थे। नैब के महासचिव श्याम धानक द्वारा सभी बच्चों को नव वर्ष 2021 की बधाई दी गयी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी तथा सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें