हल्द्वानी: दो शातिर ठग गिरफ्तार
ठगी का माल भी हुआ बरामद ,ठगों की मदद करने वाले दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
(क्राइम रिपोर्टर: दीपक भंडारी)
हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्रों से लाखों का सामान खरीदने के बाद दुकान स्वामी से ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि ठगों को फर्जी सिम, फर्जी गाडी आदि दिलाने के नाम पर साथ देने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके विभिन्न डेरों पर दबिश दे रही है पकड़े गए ठगों के पास से पुलिस ने ठगा हुआ सामान बण्डल लोहे के सरिया आदि बरामद किया पुलिस ने पकड़े गए दोनों ठगों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
शनिवार को एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुखानी थाने में तल्ली बमौरी अम्बा विहार निवासी अम्बा टैण्डर्स के स्वामी हयात सिंह बोरा द्वारा सात जनवरी को दी तहरीर में कहा था कि कठघरिया जगदम्बा विहार एक प्लाट में सरियों की आवश्यकता होने की बात कहते हुए कुलदीप नामक व्यक्ति 25 दिसंबर को 121000 रूपये के 15 बंडल लोहे की सरिया ले गया। खरीदे गए सामान की कीमत करीब 121000 रूपये का भुगतान कुछ समय बात देने की बाद कही। लेकिन दुकान स्वामी हयात सिंह बोरा द्वारा कुलदीप से खरीदे गए सामान की पेमंट मांगने पर वह टालामोटली करने लगा। कुछ दिनों बाद उसने मोबाइल बंद कर दिया। दुकान स्वामी द्वारा अपने को ठगा महसूस होने पर मुखानी थाने पहुंचकर तहरीर सौंपी।
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने आरटीओ पुलिस चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की। जांचकर्ता पुलिस टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से शातिर ठगों की पहचान करते हुए जय प्रकाश प्रजापति पुत्र उदन प्रजापति निवासी हाल जीतपुर नेगी रामपुर रोड व मूल निवासी ग्राम मूरसैन थाना अजीतनगर जनपद रामपुर यूपी, प्रवीण कुमार जयसवाल उर्फ कुलदीप पुत्र शिवराम जयसवाल हाल निवासी जीतपुर नेगी रामपुर रोड, व मूल निवासी ग्राम कोटवार मुंगेलपुर थाना जटवारा जनपद प्रतापगढ़ इलाहाबाद को गिरफ्तार किया। जिनके पास सें पुलिस ने बण्डल लीले के सरिया भी बरामद कर ली।
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए दोनों ठगों ने पूर्व में भी कटघरिया चारधाम मंदिर के पास जयंती टैण्डर्स से भी करीब ढाई लाख का फर्जी चैक देकर सरिया उठाई थी पकडे जाने के बाद में दोनों का राजीनामा भी हो गया था।
उन्होंने बताया कि दोनों शातिर ठगों का साथ देने वाले फरार चल रहे हरि सिंह बिष्ट पुत्र स्व किशन सिंह बिष्ट निवासी जज फार्म हल्द्वानी, व आईडिया शोरूम से फर्जी सिम उपलब्ध करने वाला विकास नामक युवक राजपाल साई अस्पताल के पास मुखानी निवासी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
सफलता मिलने वाली टीम में आरटीओ पुलिस चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल, एसआई नीरज बल्दिया, कानि, नरेन्द्र राणा, वीरेन्द्र सिंह रावत, प्रदीप पिल्खवाल शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें