हल्द्वानी: दो शातिर जालसाज गिरफ्तार ,ऐसे करते थे ठगी
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ हल्द्वानी में आठ और ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर में एक मुकदमा दर्ज
ऑनलाइन फर्जी क्रेडिट मैसेज भेजकर करते थे ठगी
हल्द्वानी (दीपक भंडारी)। ज्वैलर्स से लाखों की जालसाजी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से सोने के आभूषण भी बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां
से उन्हें जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के ठग हैं और पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
बिठौरिया नं.1 मुखानी निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी जिसमें उसने कहा कि बीती 19 जनवरी
को उसकी ज्वैलरी शाॅप में दो अज्ञात व्यक्ति आए और उन्होंने दो जोड़ी कान के टाॅप्स और अंगूठी खरीदी। पेमेंट उन्होंने ऑनलाइन करने की बात कही। जिसके बाद अशोक कुमार के मोबाइल में आईसीआईसीआई बैंक 1 लाख 9 हजार 500
रूपए का मैसेज भुगतान होने के संबंध् में आया। मैसेज आने के बाद दोनों युवक दुकान से चले गए। अशोक कुमार ने बैंक में जाकर पेमेंट के संबंध में जानकारी ली तो मालूम हुआ कि खाते में रकम आई ही नहीं है। खुद को ठगे जाने का एहसास होने पर अशोक कुमार ने मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
एसओ सुशील कुमार ने जालसाजों को पकड़ने के लिए एसआई निर्मल लटवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिसमें दो युवकों की सुरागरसी शुरू कर दी।
पुलिस को सूचना मिली कि दोनों जालसाज मंजीत सिंह और प्रभजोत सिंह रुद्रपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया और दोनों को करतारपुर चैक पोस्ट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने हल्द्वानी में ज्वैलर्स से जालसाजी करने की बात कबूल ली। इतना ही नहीं 22 जनवरी को नजीमाबाद के सुनार और रुद्रपुर के ज्वैलर्स को ठगने की बात उन्होंने कबूल कर ली।
पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के ठग हैं और ऑनलाइन फर्जी क्रेडिट मैसेज भेजकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। एसओ सुशील
कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ हल्द्वानी में आठ और रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में एक मुकदमा भी दर्ज है।
जालसाजों को पकड़ने वाली टीम में एसआई निर्मल लटवाल, एसआई त्रिभुवन जोशी, कां. नरेंद्र राणा, प्रदीप पिलख्वाल, नवीन राणा शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें