हल्द्वानी- दो नवंबर को नहीं खुल सकेंगे स्कूल , जानिए कारण
हल्द्वानी (दीपक भंडारी)- आगामी 2 नवंबर से स्कूल नहीं खोले जा रहे हैं , प्राइवेट स्कूलों ने स्कूल नहीं खोलने का निर्णय लिया है। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन हल्द्वानी की बैठक में एसओपी देर से मिलने और अभिभावकों की तरफ से सहमति न मिल पाने के कारण फिलहाल स्कूल नहीं खोलने का फैसला किया है। वही इस संबंध में स्कूलों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर कुछ समय और मांगा है।
बीते दिनों शिक्षा विभाग ने शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की बैठक बुलाई थी जिसमें दो नवम्बर से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू कराने और कोरोना से बचाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की थी।
शुक्रवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल लामाचौड़ में पीएसए की अगुवाई में प्राइवेट स्कूलों की बैठक हुई। स्कूलों ने कहा कि अधिकांश अभिभावकों ने अब तक सहमति नहीं दी है। शिक्षा विभाग द्वारा एसओपी 26 अक्टूबर को दी गयी है, कहा कि सभी स्कूल तुरंत खोलने में असमर्थ हैं। ऐसे में स्कूल खुलने से पहले की कोई तैयारी ही नहीं की गई है। स्कूल दो नवम्बर से शुरू नहीं हो सकेंगे। कहा कि स्कूलों का मानना है कि एसओपी में स्कूलों के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट लगाने की बात कही गई है जिससे सभी स्कूल डरे हुए हैं। एसओपी के अनुसार तैयारी करने के लिए कुछ समय की आवश्यकता है। साथ ही बैठक में यह भी तय किया गया कि वह बसों का संचालन नहीं करेंगे और अभिभावकों को स्वयं बच्चों को स्कूल लाना पड़ेगा।
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत, महासचिव मणिपुष्पक जोशी, गोपाल बिष्ट, बीबी नैनवाल, तुषार उपाध्याय, अरविंद नेगी, दिवस शर्मा आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें