हल्द्वानी- दिव्यांग व बुजुर्गों ने DM का जताया आभार , घर में बने आधार कार्ड
हल्द्वानी 20 सितंबर । पिछले दिनों जिलाधिकारी नैनीताल को लालकुआं विधायक द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों को आधार और राशन कार्ड बनाने मे हो रही दिक्कतों से अवगत कराया था जिसके बाद जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आधार पंजीयन किट उपलब्ध कराई गई थी जिससे ग्रामीणों के अमूल्य समय और पैसों की बचत हुई, इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांगों और आधार केंद्र में आने मे असक्षम बुजुर्ग लोगो के लिये एक ईमेल आई डी जारी करी थी जिसमे व्यक्ति आधार बनवाने के आवेदन भेज सकता है जिसके बाद जिला प्रशासन ऐसे लोगो के घर आधार कार्ड ऑपरेटर को भेजेगी जो आपका आधार कार्ड बनाएगा।
कल पहले दिन 2 दिव्यांग जनो एवं एक 98 वर्षीय बुजुर्ग के आवेदन आने के बाद तीनो के घर आधार कार्ड ऑपरेटर भेज आधार कार्ड बनवाये गये। आधार कार्ड बनने के बाद तीनों आवेदनकर्ता द्वारा जिलाधिकारी और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद अदा किया।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास शर्मा द्वारा बताया गया कि अगर जिले के किसी भी व्यक्ति के घर मे कोई दिव्यांगजन या बुजुर्ग है जो अपना आधार बनवाने सेंटर पर नही आ सकता वो जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र भेजकर या आई डी edmnainital@gmail.com एवं adhar.nainital@gmail.com पर मेल से जानकारी दे सकते है जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम आधार सेवाओ से वंचित लोगो के घर जा कर आधार बनायेगी/सुधार करेगी।
इस सुविधा के आने से उन बुजुर्ग और दिव्यांगजन को सहायता मिलेगी जो शारीरिक असक्षमता के कारण अपना आधार या तो बना नही पा रहे थे या आधार मे बदलाव नही कर पा रहे थे।
जिलाधिकारी पूर्व में भी कभी निर्धन छात्र/छात्राओं की फीस भरने तो कभी सुदूरवर्ती ग्रामो मे निरीक्षण कर वहाँ की समस्याओं का निदान करने या अन्य अभियानों में लगातार संक्रिय हो जिले की जनता के बीच लोकप्रिय होते जा रहे है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम , वर्षा- बर्फबारी के आसार इन जिलों में , स्कूलों का बदला समय
बागेश्वर: जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत गांव-गांव पहुंचीं जनकल्याणकारी योजनाएं
देहरादून: मानव- वन्यजीव संघर्ष रोकने को हाईटेक कदम, डीएम ने आधुनिक उपकरणों के लिए बजट किया मंजूर