हल्द्वानी-त्योहारी सीजन के दृष्टिगत रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम अलर्ट पर
हल्द्वानी/काठगोदाम। त्योहारी सीजन के दृष्टिगत रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम की टीम अलर्ट पर है। संपूर्ण रेल परिसर व आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कड़ी निगरानी की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ ही चैकिंग अभियान में डॉग स्क्वायड की सहायता भी ली जा रही है।
यात्रियों को सुरक्षा के प्रति सचेत करने के साथ ही मास्क व सोशियल डिस्टेसिंग के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
रेलवे सुरक्षा बल काठगोदाम के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ एंव बीडीएस की संयुक्त टीम द्वारा स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में सघन चैकिंग अभियान के साथ साथ यात्रियों को जहरखुरानी ,चैन स्नैचिंग व कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में यात्रियों को सुरक्षा हेल्प लाइन 182 की जानकारी दी गई तथा किसी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर सुरक्षा हेल्प लाइन 182 पर कॉल करने की सलाह दी गई। इस दौरान यात्रियों को मास्क भी वितरित किए जा रहे है।

इस दौरान यात्रियों को मुख्यतः सुरक्षा संबंधित निम्न टिप्स दिए जा रहे है——–
सहयात्रियों से खानपान की वस्तुएं न लें।
सहयात्रियों को यात्रा की जानकारी न दे।
खानपान की वस्तुएं आईआरसीटीसी वेंडरों से ही खरीदें।
यात्री अपने सामान का स्वयं ख्याल रखें।
जहरखुरानी व स्नैचिंग करने वालों से सावधान रहें।
यात्रीगण मास्क तथा सोशियल डिस्टंसिंगग का पालन करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें