हल्द्वानी: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाघ की दर्दनाक मौत
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज की घटना, वन विभाग के आला अधिकारी मौके को रवाना
हल्द्वानी। उत्तराखंड के पश्चिमी वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज अंतर्गत तेज रफ्तार लग्जरी कार की टक्कर से बाघ प्रजाति के एक वन्य जीव की मौत हो गई। बताया जा रहा है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाघ की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
गुरुवार की सुबह तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर डिवीजन के कालाढूंगी हल्द्वानी राजमार्ग पर फतेहपुर रेंज क्षेत्र में भाखड़ा पुल के समीप तेज रफ्तार लग्जरी गाड़ी की चपेट में आने से एक बाघ की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना से वन विभाग मे हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ के शव को कब्जे में लेकर के उसे रेंज ऑफिस में रखा जबकि टीम ने लग्जरी कार को सीज करने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि जंगल से निकलकर बाघ सड़क पार कर रहा था तभी रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर वन राजि(रेन्ज) अंतर्गत वह लक्जरी वाहन की चपेट में आ गया जिससे बाघ की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद मृत बाघ का शव और वाहन को फिलहाल वन राजि (रेन्ज) कार्यालय फतेहपुर में रखा गया है। बाघ की उम्र लगभग 12 वर्ष बताई जा रही है।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मृत बाघ के शव को फिलहाल फतेहपुर राजि अधिकारी कार्यालय में रखा गया है।
फोन पर बात करते हुए वन संरक्षक पश्चिमी वृत जीवन चन्द्र जोशी ने बताया कि घटना के बाद प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर से वहां जाकर जांच करेंगे एवं उनकी देखरेख में बाघ का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके लिए पशु चिकित्सकों की टीम भी घटनास्थल पर रवाना हो चुकी है ।।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें