हल्द्वानी-ड्रोन से पुलिस कर रही चप्पे-चप्पे की निगरानी
हल्द्वानी। कोरोना (कोविड-19) वायरस से आम जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत सील किए गए बनभूलपुरा क्षेत्र की निगरानी में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जुटा है।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण क्षेत्र की ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी व मॉनिटरिंग की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि लॉक डाउन व धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बताते चलें कि कोरोनावायरस संक्रमित लोगों के मिलने के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा गुरुवार को बनभूलपुरा तथा उसके आसपास के क्षेत्र को 72 घंटे के लिए कंप्लीट लॉक डाउन करते हुए पूरा इलाका सील कर दिया गया है।
संपूर्ण इलाके की निगरानी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की जा रही है बैरिकेडिंग लगाकर संपूर्ण बनभूलपुरा क्षेत्र में सभी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। क्षेत्र के बाशिंदों को जरूरी सुविधाएं मिलती रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें