हल्द्वानी- ड्यूटी में लापरवाही पर हेड कांस्टेबल व दो सिपाही पर कारवाई
एसपी सिटी ने तीनों को किया लाइन हाजिर, निलंबन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को भेजा पत्र
हल्द्वानी(दीपक भंडारी)- न्यायालय परिसर में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर एसपी सिटी ने दो सिपाही व एक हेड कांस्टेबल को हटाकर लाइन भेज दिया है। तीनों के निलंबन को लेकर एसएसपी को पत्र भेजा चुका है लेकिन एसएसपी सुनील कुमार के छुट्टी में होने के कारण पत्र में हस्ताक्षर नहीं हो पाए है।
बताते चलें कि बीते दिनों अज्ञात चोरों द्वारा जजी स्थित एसीजेएम और जेएम कोर्ट के ताले तोड़ दिए गए थे। न्यायालय परिसर में हुई घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कप मच गया। इधर एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने शनिवार को न्यायालय में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर दो सिपाही व एक हेड कांस्टेबल को हटाकर लाइन भेज दिया। जबकि उनकी जगह पर नए दो सिपाही व एक हेड कांस्टेबल की तैनाती कर दी गई है। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही होने पर तीनों को हटाकर लाइन भेजा गया, और उनके निलंबन को लेकर एसएसपी की संस्तुति पत्र भेज दिया गया। लेकिन एसएसपी सुनील कुमार मीणा के छुट्टी में होने के कारण हस्ताक्षर नहीं हो पाए है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें