हल्द्वानी: जंगल की आग की चिंगारी से भूसे का ट्रक हुआ खाक, पढ़िए ऐसे हुआ हादसा
सलड़ी के पास हुआ यह हादसा , चालक परिचालक बाल-बाल बचे ,बड़ी अनहोनी टली

हल्द्वानी। जंगलों में लगी आग से जहां जीवजन्तु परेशान है वहीं राह चलते वाहन स्वामी व राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हल्द्वानी से भूसा लेकर भीमताल होते हुए भवाली जा रहे एक मिनी ट्रक में अचानक जंगल से लगी आग की चिंगारी ट्रक में आ गिरी और देखते ही देखते पूरा मिनी ट्रक बीचों बीच सड़क में जलकर स्वाह हो गया। हालांकि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर ट्रक व उसमे रखा भूसा जलाकर स्वाह कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से एक मिनी ट्रक भूसा लादकर भीमताल होते हुए भवाली को जा रहा था तभी सलड़ी से थोड़ा उपर जैसे ही ट्रक पहुंचा तो तेज हवाओं के साथ जंगल में लगी आग की एक चिंगारी भूसे के ऊपर आकर गिर गई। देखते ही देखते आग की चिंगारी ने अपना विकराल रूप धारण की धू-धू कर भूसा व ट्रक जलाकर स्वाह कर दिया। वहां से गुजर रहे वाहन स्वामियों ने भी अपने वाहनों को ट्रक से कोसो दूर खड़ा कर दिया। जिससे सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रक के चालक व परिचालक ने बमुश्किल ट्रक से निकलकर अपनी जान बचाई। हालांकि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची भीमताल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
इसे भी पढ़िए–
एसटीएच प्राचार्य ने की उपनल कर्मियों से काम पर वापस आने की अपील
हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारियों की हड़ताल को 21 दिन हो गए हैं। इस बीच अचानक से कोरोना के बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर इस हड़ताल की वजह से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर असर पड़ रहा है। मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डा. चन्द्र प्रकाश भैसोड़ा ने उपनल के परियोजना अधिकारी को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही किए जाने का निवेदन किया है। प्राचार्य ने पत्र में लिखा है कि कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अस्पताल में तैनात उपनल कर्मचारी हड़ताल पर हैं। प्रदेश में आपदा अधिनियम लागू है
जिसके अंतर्गत अति आवश्यक सेवाओं में हड़ताल करने पर प्रतिबंध् है। किन्तु महामारी के इस दौर में उपनल कर्मी हठ नहीं छोड़ रहे हैं। अस्पताल के चिकित्सकीय कार्य बाधित हो गए हैं। उन्होने आगे लिखा है कि वर्तमान हालातों के मद्देनजर उपनल कर्मियों को काम पर वापिस लौटना चाहिए। प्राचार्य ने हड़ताली उपनल कर्मियों से 24 घंटे के भीतर कार्य पर उपस्थित होने की अपील की है। साथ ही कहा है कि यदि यह उपनल कर्मी उक्त समयावधि कार्य पर उपस्थित नहीं होते हैं तो कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनहित में इनके प्रतिस्थानी कर्मियों की तत्काल आवश्यकता होगी। प्राचार्य ने परियोजना अधिकारी से तत्काल उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें