हल्द्वानी-चाय की दुकान में चरस का कारोबार ,आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
:-नशे के खिलाफ अभियान में बनभूलपुरा पुलिस को सफलता
(दीपक भंडारी) हल्द्वानी। चाय की दुकान की आड़ में चरस बेच रहे एक युवक को बनभूलपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 43 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ,एसआई कृपाल सिंह मय टीम के साथ गौला बाईपास के पास चैकिंग कर रहे थे। तभी गौला बाईपास के पास चाय की दुकान में चरस बेच रहे एक युवक को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके
पास से 43 ग्राम चरस बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी युवक ने अपना नाम मो. इस्लाम पुत्र मो. असगर निवासी नई बस्ती थाना बनभूलपुरा बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह गांधीनगर निवासी बंटी सोनकर के चरस लेकर आता है, और उसे मंहगे दामों में बेचता है। पुलिस ने गांधीनगर निवासी बंटी के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें