हल्द्वानी- चाकू से गला रेतकर कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या
हल्द्वानी(दीपक भंडारी):- घर परिजनों से भरा था, फिर भी एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक वृद्धा की उसी के घर में गला रेत कर बेहरमी से कत्ल कर दिया गया,
और इसकी भनक घर में सो रहे एक भी व्यक्ति को नहीं लगी। बेटी ने लाश देखी तो पुलिस तक खबर पहुंची। पूरे मामले में वृद्धा का ही एक बेटा संदिग्ध हैं
और पुलिस इसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर देर शाम आरोपी पुलिस के सवालों के आगे टूट गया और अपना जुर्म कबूल किया और कहा हां मेने ही
रेता हैं मां का गला। पुलिस ने आरोपी बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व खून से लगे कपड़े भी बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी युवक
के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार आर्मी से रिटायर होने के बाद कैप्टन राजेन्द्र सिंह साही ने करायल जौलासाल में मकान बनाकर कर रहे थे। रविवार की सुबह बिस्तर
में रिटायर कैंप्टन की 66 वर्षीय पत्नी हीरा देवी का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात्रि राजेन्द्र
सिंह साही भोटिया पड़ाव में अपने रिश्तेदारी में गए हुए थे। घर में बड़ा बेटा रविन्द्र साही, बेटी अंजली व छोटा बेटा राहुल मौजूद थे। रविवार की
सुबह बड़ा बेटा रविन्द्र सुबह माॅर्निंग वाॅक को गया था जबकि और परिवार के सदस्य घर में थे। इसी दौरान साढ़े सात बजे बेटी अंजली जब अपनी मां के कमरे
में गई तो मां हीरा देवी अपने ही बिस्तर में लहुलुहान हालत में बिस्तर पर पड़ी थी। जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गई। बेटी ने तुरंत घटना की सूचना
अपने पिता राजेन्द्र सिंह को दी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ शांतनु पाराशर, कोतवाल संजय कुमार व टीपीनगर चैकी
प्रभारी मय टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पफोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने
आस-पास सहित परिजनों से पूछताछ की और शक के आधार पर पुलिस ने मृतका के
छोटे बेटे राहुल को हिरासत में ले लिया। देर शाम आरोपी बेटा पुलिस के सवालों के आगे टूट गया और अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि मेने ही चाकू
से रेता था मां का गला।

इधर देर शाम एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने घटना
का खुलासा करते हुए बताया कि करायल जौलासाल में हुई घटना को लेकर मृतका हीरा देवी के छोटे बेटे राहुल साही को लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात को
अंजाम देने की बात कबूल की है। पूछताछ में उसने बताया कि आए दिन मां उसे नौकरी के लिए ताने मारती थी। जिससे वह परेशान हो चुका था और शनिवार की
शाम भी मां ने डांट दिया था। इसी के चलते उसने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी बेटे की निशानदेही पर घटना प्रयुक्त सब्जी काटने वाला चाकू व खून से लथपथ कपड़े भी बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें