हल्द्वानी: घूंघट नहीं उठाने दे रही दुल्हन, पुलिस तक पहुंचा मामला
हल्द्वानी- शहर की पुलिस रविवार को अपनी तरह के एक नए मामले में उलझी है। यहां एक पत्नी पीड़ित पति ने अपनी नई-नवेली दुल्हन पर आरोप लगाया है कि वह शादी के तत्काल बाद उसे घूंघट नहीं उठाने दे रही है। यह भी कहा है कि वह कहीं और निकाह करना चाह रही है, इसलिए ऐसा कर रही है। वह ससुरालियों को गच्चा देकर मायके भी भाग गई है। दिलचस्प बात यह भी है कि आरोपित दुल्हन पीड़ित दूल्हे से एक वर्ष बड़ी भी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौलापार क्षेत्र के रहने वाला 20 वर्षीय युवक घर के पास ही पंक्चर बनाने की दुकान चलाता है। युवक ने बताया कि 15 फरवरी को उसका निकाह इंदिरानगर की रहने वाली 21 साल की युवती से हुआ था। ससुराल आने पर दुल्हन ने घूंघट उठाने से मना कर दिया। वह मेहर की मांग कर रही थी। आरोप है कि दूसरे दिन वह परिवार की महिलाओं के साथ दवा खरीदने के बहाने ससुराल से निकली। बाजार में वह ससुरालियों को छोड़कर मायके चली गई। इस मामले में युवक की मां ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है। मां का आरोप है कि विवाहिता कही दूसरे जगह निकाह करना चाहती है लेकिन उसने पहले नहीं बताया था। वह किसी से बात भी नहीं करना चाहती थी। पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी थाने में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें