हल्द्वानी: घर में तोड़फोड़ कर रहे युवक के पास तमंचा व 6 जिंदा कारतूस बरामद
हल्द्वानी। घर में मारपीट व तोड़फोड करने की सूचना पर मंडी पुलिस आरोपी युवक को पकड़ने पहुंची तो पुलिस ने युवक के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस को सूचना मिली सतवाल पेट्रोल पंप के पीछे एक युवक अपने परिजनों के साथ मारपीट व घर में तोड़फोड़ कर रहा है। सूचना पर तुरंत मंडी चौकी
प्रभारी दिनेश चन्द्र जोशी मय टीम के साथ मौके पर कर आरोपी युवक नरेन्द्र सिंह को परिजनों के साथ मारपीट तथा घर का सामान तोड़फोड़ कर आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जब पुलिस ने आरोपी युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंच के साथ 315 बोर के दो जिंदा कारतूस व 312 बोर के 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में आरेापी युवक नरेन्द्र ने बताया कि आए दिन उसका परिजनों के आए दिन लड़ाई-झगड़े होते है और इसलिए
उसने यह अवैध तमंचा अपनी सुरक्षा के लिए चार वर्ष पूर्व मंडी बाईपास में किसी व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट सहित आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें