हल्द्वानी-ग्रामीण इकाई के चुनाव में एक हजार सदस्यों का लक्ष्य:विपिन गुप्ता
प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ग्रामीण इकाई के लिए सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत:गुप्ता
हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ग्रामीण इकाई मुखानी-कुसुमखेड़ा कार्यकारिणी के जल्द चुनाव कराये जाएगें। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित नौ पदों के लिए चुनाव होंगे ग्रामीण इकाई के लिए प्रथम बार हो रहे चुनाव के मद्देनजर सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गयी है और एक हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यह बात जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहीं।
सोमवार को कुसुमखेड़ा स्थित काम्प्लेक्स में पत्रकार वार्ता करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण इकाई के लिए प्रथम बार हो रहे चुनाव के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका प्रमुख उद्देश्य है कि मुखानी कुसुमखेड़ा के व्यापारियों द्वारा ही अपना प्रतिनिधि चुना जाये जो संगठन के साथ मिलकर क्षेत्रीय व्यापारियों की समस्याओं हेतु संघर्ष करें। सदस्यता अभियान में 1000 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है और लक्ष्य को प्राप्त करते ही ग्रामीण इकाई में चुनावी प्रतिक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी। बताया कि संगठन ने ग्रामीण इकाई हेतु नगर सीमा निर्धारित की गयी है जो मुखानी चौराहे से कुसुमखेड़ा होते हुए फतेहपुर, लामाचौड़, कमलुवागांजा, आरटीओ रोड, पीली कोठी, कठघरिया के सभी व्यापारियों को सदस्यता दिलवाई जायेगी और उन सदस्यों के द्वारा मतदान और चुनावी कार्यक्रम में सहभागिता दी जायेगी।
पत्रकार वार्ता में महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, सदस्यता प्रभारी पवन जोशी वर्तमान ग्रामीण अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, मनमोहन पांडे, शांति जीना, कौशलेन्द्र भट्ट, परमजीत सिंह, अतुल प्रताप सिंह ममता बिष्ट, ज्योति मेहता मौजूद रह थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें