हल्द्वानी: ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, युवती समेत तीन पकड़े
पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर काउंसलिंग के उपरांत परिजनों के किया सुपुर्द
हल्द्वानी। शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में नशे की धमक पहुंच गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवती समेत तीन युवकों को धर दबोचा।
जिसके बाद पुलिस तीनो को चौकी ले आई और तीनो के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी काउंसिलिंग के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सोमवार को गोरापड़ाव क्षेत्र में एक कमरे में युवती और तीन युवक अश्लील हरकतें करने की सूचना जब ग्राम प्रधान व लोगों को मिली तो
उन्होंने बाहर से दरवाजा लाॅक कर इसकी सूचना मंडी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे मंडी चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्र जोशी ने कमरे के अंदर से युवती सहित तीन युवकों को हिरासत में लेकर चौकी ले आई। चौकी प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पता लगा कि तीनों स्मैक के आदी है और अक्सर यहां पर स्मैक पीने के लिए आते रहते है। पुलिस ने तीनों की काउंसलिंग कर एक युवक को नशा मुक्ति केंद्र जबकि युवती व दो युवकों की काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इसे भी पढ़ें
दोस्त से मिलने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
हल्द्वानी। होली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब अपने दोस्त से मिलने जा रहे स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट पता लग पायेगा।
जानकारी के अनुसार काठगोदाम कालटैक्स के पास लाइन पार चड्डा बिल्डिंग निवासी बलराम का 24 वर्षीय पुत्र सागर काठगोदाम में एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता है। देर रात सागर करीब 12 बजे वाक वे शाॅपिंग माॅल के पास लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने 108 की मदद से उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने
मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि वह देर रात अपने दोस्त से मिलने के लिए जा रहा था लेकिन उससे संपर्क करना चाह लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस के अनुसार युवक को अंदरूनी चोटें आई हैं। जो कि स्कूटी के घिसटने के कारण भी हो सकती है। लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता लग पायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें