हल्द्वानी-गौलापार का किराया निर्धारित करने की मांग
देवभूमि जनसेवा संस्था ने आरटीओ को सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी। देवभूमि जनसेवा संस्था के तत्वावधान में गौलापार क्षेत्र की परिवहन संबधित तमाम समस्याओं को लेकर एक शिष्टमंडल ने आरटीओ राजीव मेहता से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन प्रेषित किया।
आरटीओ को ज्ञापन देते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि हल्द्वानी टू गौलापार का किराया निर्धारित ना होने के कारण मनमाने किराए के चलते ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा तीव्र मोड़ पर रेड लाइट व सिग्नल ना होने के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। संस्था के पदाधिकारियों ने हल्द्वानी से गौलापार का किराया निर्धारित करने तथा सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए तीव्र मोड़ों पर रेड लाइट या सौर ऊर्जा लगाने एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम कर जागरूकता गोष्ठी प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर में करने की मांग की। जिसपर आरटीओ द्वारा जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में देवभूमि जनसेवा संस्था के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बिष्ट ,बालम बिष्ट ,कृष्णा कोटलिया ,हर्षित पलड़िया जिला प्रभारी नैनीताल , ब्लॉक प्रभारी हल्द्वानी हेमू परगाई उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़िए—
महिला जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गौलापार (नैनीताल)। देवभूमि जन सेवा संस्था द्वारा ग्रामसभा किशनपुर-रैक्वाल ग्रामसभा गौलापार के किशनपुर गांव में महिला जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान महिलाओं को कई कल्याणकारी योजनाओं बाल कल्याण एवं महिला विकास, समाज कल्याण , जनधन ,श्रम विभाग, आजिविका मिशन(समूह गठन) ,कन्याधन, कृषि विभाग की जानकारी दी गई। इस दौरान संस्था द्वारा बताया गया कि महिलाओ को ब्यूटिशियन कोर्स कराया जायेगा । महिलाओ का संगठन बना कर हर समस्या का निदान ग्राम पंचायत स्तर मे करने का प्रयास किया जायेगा।

महिलाओं कोरोना वैक्सीन की जानकारी दी साथ ही विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी दी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की विशेष जानकारी दी । महिला जागरूकता कार्यक्रम से महिलाओं को समूह बनाकर कार्य करने की अपील की। देवभूमि जन सेवा संस्था के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बिष्ट ने महिलाओं को ब्यूटीशियन कोर्स करने के फायदे भी बताएं ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें