हल्द्वानी:- गुलदार के आतंक से ग्रामीण आक्रोशित , वन चौकी पर विरोध प्रदर्शन
गुलदार के हमले में महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणो ने किया विरोध प्रदर्शन , वन विभाग का पुतला फूंका , आदमखोर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग
दीपक भंडारी)
हल्द्वानी। वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के कोरे आश्वासन से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने गुलदार को अतिशीघ्र न पकड़ने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी है।
ग्रामीणों ने विरोध में शनिवार का वनविभाग का पुतला दहन कर रोष जाहिर किया। ग्रामीणों का कहना था कि गुलदार की वजह से क्षेत्रा के लोग दहशत हैं। ग्रामीणों ने गुलदार को रेस्क्यू या फिर उसे आदमखोर घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि
गुलदार की दहशत की वजह से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है।
बता दें कि बीती मंगलवार को तोक सोनकोट गांव में मंदिर जा रही भगवती देवी पत्नी पूरन सिंह अनेरिया पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग को अल्टीमेटम भी दिया था। क्षेत्र में रोजाना गुलदार की धमक के बाद ग्रामीणों का भी पारा चढ़ गया।
शनिवार को तमाम लोग काठगोदाम स्थित फारेस्ट चौकी धमक गए और उन्होंने वहां वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। ग्रामीणों ने एक स्वर में गुलदार को पकड़ने या फिर उसे गोली मारने का आदेश देने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि उनके घर की रोजी रोटी दुधारू जानवरों की वजह से ही चल रही है। गांव में गुलदार की धमक के बाद से वह अपने जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं।
बीडीसी मैम्बर मनीष गौनी ने कहा कि गुलदार की वजह से ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गायों के लिए चारे की व्यवस्था तक ग्रामीण नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने गुलदार को तुरंत पकड़ने या फिर से गोली मारने के आदेश देने की मांग की। आए दिन गांव और आसपास के क्षेत्र में गुलदार दिखाई दे रहा है लेकिन वन विभाग गुलदार को पकड़ने का हवाई दावा कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही गुलदार को नहीं पकड़ा गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस दौरान संदीप राणा, पवन साह, केदार पलड़िया, सुनील अनेरिया, ममता देवी, मंजू देवी, करण राणा, अमित कुमार, संजू राणा सहित दर्जनों महिलाएं व ग्रामीण थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें