हल्द्वानी: गणतंत्र दिवस पर शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मानित
बी0आर0जी0 के सभी 72 शिक्षक शिक्षिकाओं सहित 80 से भी अधिक शिक्षक/कर्मचारी किए गए सम्मानित
हल्द्वानी। 72 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र धौलाखेड़ा विकासखंड- हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में लगातार विकास खण्ड हल्द्वानी के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने एवं लगातार वर्कशीट निर्माण ,वर्कशीटों का वितरण व बच्चों का वर्कशीटों के आधार पर मूल्यांकन कार्य करने हेतु मूल्यांकन प्रपत्रों का निर्माण व वितरण तथा आँफ लायन व आनलाइन वर्कशाप व बैठकों में लगातार प्रतिभाग तथा समाज में जागरूकता लाने सहित समपर्ण की भावना से विषम परिस्थितियों में कार्य करने पर विवेक राय उप जिलाधिकारी हल्द्वानी एवं हरेंद्र कुमार मिश्र खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी द्वारा विकास खण्ड हल्द्वानी के सभी वी0 आर0जी0 के सम्मानित शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

उप जिलाधिकारी विवेक राय द्वारा विकास खण्ड में कोरोना काल से लगातार वर्तमान समय तक जारी वर्कशीट वितरण करने, कार्यशालाये / बैठके आयोजित कर जागरूकता लाने ,बच्चों को लगातार शिक्षा की मुख्य धारा से जोडे रखने,बच्चों का मूल्यांकन कार्य करने ,कोरोना काल में किये गये कार्यो के अभिलेखीकरण करने पर हरेन्द्र कुमार मिश्र खण्ड शिक्षा अधिकारी/उप शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा एवं अनुकरण करने के साथ ही शिक्षको द्वारा किये गये कार्यो की भी युक्त कण्ठ से प्रशंसा की गयी।

इस अवसर पर मुख्य रुप से उप जिलाधिकारी विवेक राय, हरेंद्र कुमार मिश्र, डिकर सिंह पडियार, ललित मोहन सिंह धपोला, हरि शंकर सिंह नेगी, अनिल कुमार जोशी, डॉक्टर मंजू पांडे उदिता ,डॉ आभा भैसोडा, मनीषा जोशी ,चंपा मेहरा, पूरन बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट, विजय कुमार गुरूरानी,गोपाल सिंह जलाल ,सतीश नैनवाल, कुसुमलता मुरारी, आशा नेगी, कमलेश रावत, सिद्धार्थ बधानी, आशीष विष्ट, रमेश रौतेला ,निर्मल उपाध्याय, हंसा दत्त कर्नाटक, बीना पडलिया आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन डिकर सिंह पडियार द्वारा किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें