हल्द्वानी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत SDM सख्त, दिए यह निर्देश
एसडीएम विवेक राय ने बेस अस्पताल व डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण
बेस व सुशीला तिवारी अस्पताल में बिना मास्क के नो एंट्री, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन के निर्देश
हल्द्वानी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक अमला फिर हरकत में आ गया है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ ही उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है।
एसडीएम विवेक राय ने बेस अस्पताल पहुंच कर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल प्रशासन को कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी। गुरुवार को एसडीएम बेस अस्पताल पहुंचे, जहां लोग बिना मास्क लगाए घूमते हुए मिले। इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होता हुआ नहीं दिखाई दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को हिदायत दी कि मास्क पहन कर नहीं आने वाले मरीजों को अस्पताल में नहीं घुसने और उनका पर्चा नहीं बनाने के आदेश दिए।
वहीं त्योहारों के मद्देनजर बाजार में भीड़ भाड़ को देखते हुए उन्होंने बाजार क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगो को सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क पहनने की अपील की। साथ ही उन्होंने अस्पताल में तैनात पुलिस कमियों को भी हिदायत की कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने अस्पताल में प्रवेश न कर पाए।
डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक के दौरान उन्होंने अस्पताल में सामाजिक दूरी बनाने हेतु गोले बनाने और यहां आने वाले लोगों को कतारबद्ध तरीके से ही खड़ा करने को कहा।
एसडीएम विवेक राय ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलने की अपील की। उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए कोविड नियमों का पालन करने का भी आहवान किया।

बेस अस्पताल गेट के बाहर वाहन पार्किंग पर होगी कार्रवाई
हल्द्वानी। बेस चिकित्सालय के बाहर बनाई पार्किंग को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। एसडीएम ने अस्पताल गेट के बाहर वाहन खड़ा करने वालों को हिदायत दी है कि अगर किसी ने अस्पताल गेट के बाहर वाहन पार्क किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मीडिया की खबर का संज्ञान लेते हुए प्रशासन हरकत में आ गया है। गुरुवार की सुबह एसडीएम विवेक राय ने बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वाहन स्वामियों को सख्त हिदायत दी कि अगर किसी ने भी अस्पताल गेट के बाहर वाहन खड़ा किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अस्पताल गेट के बाहर वाहन खड़ा ना करने की अपील की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें