हल्द्वानी: कोरोना की दूसरी लहर के दृष्टिगत जिला प्रशासन अलर्ट
शुक्रवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर 45 यात्रियों के लिए सैंपल , कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील
हल्द्वानी। राज्य में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सतर्क हो गया है। दूसरे दिन भी स्वास्थ्य, प्रशासन, रेलवे की संयुक्त टीम ने कुमाऊं के प्रवेश द्वार काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक की। साथ ही जो यात्री रिपोर्ट लेकर नहीं आए थे उनका सैंपल लिया गया।
शुक्रवार को एसीएमओ डा. रश्मि पंत व एसडीएम विवेक राय के नेतृत्व में टीम काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची। टीम ने दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों की चेकिंग की। इस दौरान यात्रियों की पिछले 72 घंटे में कराए गए आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट चेक की। जिन यात्रियों पर टेस्ट रिपोर्ट नहीं थी। ऐसे तकरीबन 45 यात्रियों के सैंपल लिए गए। साथ ही यात्रियों को नैनीताल या कुमाऊं में पर्यटन के दौरान लाॅकडाउन नियमों सोशल दूरी बनाने, मास्क पहनने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की गई।
एसीएमओ डा. पंत ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इसकी रोकथाम के लिए नियमों में सख्ती की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन का मकसद यात्रियों को परेशान करना नहीं बल्कि उनकी सुरक्षा करना है। उन्होंने सैंपल देने वाले यात्रियों को रिपोर्ट आने तक आईसोलेशन में रहने के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर 14 दिनों का आईसोलेशन और फिर से टेस्ट कराने की सलाह दी।

इस दौरान डा. राहुल लसपाल, स्टेशन अधीक्षक चयन राय, हरीश भाकुनी आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें