हल्द्वानी: कोरोना काल में जरूरतमंदों की इस तरह मदद में जुटे RSS और BJP कार्यकर्ता
- कोरोना मरीजों व तीमारदारों तक संघ कार्यकर्ता पहुंचा रहे हैं पौष्टिक भोजन के पैकेट
हल्द्वानी। वैश्विक महामारी कोरोना के इस मुश्किल भरे दौर में क्षेत्र की जनता भी परेशानी से गुजर रही है। ऐसे में लोगों की परेशानी कुछ कम हो इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक दिन रात सेवा कार्य में लगे हुए हैं और रोगियों के परिजनों व होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को
भोजन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस कार्य में जुटे स्वयंसेवक दीप चंद्र जोशी व दीपक पांडे ने बताया कि संघ कार्यालय में इस कार्य के लिए रसोई का निर्माण किया गया है और ताजा व पौष्टिक आहार लोगों तक पहुंचाने
का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भोजन के पैकेट में दाल, सब्जी, रोटी, चावल व सलाद रखा जा रहा है। भोजन पैकेट गौलापार शवदाह गृह में लगे कर्मचारियों व मृतकों के परिजनों तथा होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित रोगियों के घरों व उनके तीमारदारों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा
है। समाज के लोगों द्वारा इस सामाजिक कार्य के लिए भोजन सामग्री व अन्य सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं। टीम में गोधन सिंह धोनी, मनोज उप्रेती, नवीन चंद्र जोशी, विजय गुप्ता, नीमा अग्रवाल, नितिन बोरा, गिरीश तिवारी, विनीत पांडेय, मनोज कुमार, शुभम अग्रवाल, वासु सिंह बिष्ट, रविन्द्र, मनीष सनवाल, नीरज सिंह मेहता, वशिष्ठ भारद्वाज, कमल बिष्ट, कमलेश त्रिपाठी शामिल हैं।
- बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे फ्रंटलाइन वॉरियर्स को पानी व जूस वितरण
हल्द्वानी। कोरोना महामारी के इस दौर में हर कोई जरुरतमंदों की सेवा करने में लगा हुआ है। वहीं कोरोना क खात्मे के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े योद्धाओं को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है। भाजपा नगर मंडल उत्तरी ने कोरोना महामारी के इस दौरा में अपनी सेवाएं दे रहे फ्रंट लाइन वाॅरियर्स को पानी और जूस का वितरण किया।

नगर अध्यक्ष नवीन पंत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात फ्रंट लाइन वाॅरियर्स को पानी और जूस वितरित किया। भाजपाइयों ने ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, गांधी स्कूल चौराहा, मंगल पड़ाव, सिंधी चौराहा, कालाढूंगी चैराहा, स्टेडियम चैराहा, मुखानी चैराहा, कोपरेटिव बैंक चौराहा, तिकोनिया चैराहा, एमबीपीजी कालेज, क्वींस स्कूल आदि स्थानों पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को पानी की बोतलें और जूस का वितरण किया।
नगर अध्यक्ष नवीन पंत ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अग्रिम पंक्ति में खड़े योद्धा पूरे मनोयोग से महामारी को खत्म करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। वह अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निवर्हन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की इस घड़ी में आम शहरियों के साथ ही जरुरतमंद लोगों को हर मुश्किल को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। यह काम आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान ज्ञानेंद्र जोशी, दिशांत टंडन, अंशुल पांडे, अनिल चंदोला आदि थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें