हल्द्वानी: कोतवाल को हटाने की मांग पर अड़े भाजपाई , धरना जारी
: भाजपाइयों का दोपहर से शुरू हुआ धरना सोमवार देर रात तक जारी, कोतवाल को हटाने की कर रहे हैं मांग
(ब्यूरो रिपोर्ट: दीपक भंडारी)
हल्द्वानी। रोडवेज़ के पास बिरयानी के एक रेस्टोरेंट में तीन दिन पहले देर रात तोड़फोड़ करने तथा रेस्टोरेंट स्वामी को धर्मिक रूप से अपशब्द कहने के आरोपित भाजपा पार्षद तन्मय रावत की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को कोतवाली में जमकर हंगामा हो गया।
यहां पर मेयर डा. जोगेन्द्र रौतेला और राज्यमंत्री तरुण बंसल सैकड़ों भाजपाइयों के साथ पुलिस के खिलाफ धरने
पर बैठ गए। उनका कहना है कि पुलिस ने मामले की सही व निष्पक्ष जांच न करते हुए तन्मय को गिरफ्तार किया है वो भी उस समय जब वो जिला एवं सत्र न्यायालय में सरेंडर करने जा रहे थे। भाजपा नेताओं का कहना है कि एक चुने हुए जनप्रतिनिधि के साथ पुलिस का यह बर्ताव ठीक नहीं है।
कोतवाली में धरने पर बैठे भाजपाइयों की मांग है कि कोतवाल का तबादला किया जाए। बता दें कि तीन दिन पहले देर रात रोडवेज़ के पास बिरयानी के एक रेस्टोरेंट में तन्मय रावत पहुंचे। जहां पर रेस्टोरेंट स्वामी आजाद नगर निवासी मो. साकिब और उनके बीच कहासुनी हो गयी। इसके बाद आपा खोए पार्षद तन्मय रावत ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर दी। कोतवाली में रेस्टोरेंट स्वामी की ओर से पार्षद के खिलाफ तहरीर सौंपी गयी जिसमें आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ के अलावा तन्मय रावत ने उसके साथ मारपीट की और धर्मिक रूप से अपशब्द भी कहे।

इस मामले को लेकर कोतवाली में तन्मय रावत के खिलाफ तोड़फोड़ समेत धर्मिक उन्माद फैलाने के संगीन आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
उसकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को तन्मय रावत जिला एवं सत्र न्यायालय में सरेंडर करने पहुंचे थे जहां पर सरेंडर करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। इसकी भनक लगते ही कोतवाली में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।
मेयर डा. जोगेन्द्र रौतेला और राज्यमंत्राी तरुण बंसल भी कोतवाली पहुंच गए। पार्षद की गिरफ्तारी पर मेयर और
राज्यमंत्री बंसल की एसपी सिटी डा. जगदीश चन्द्र और सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी से काफी नोंकझोक हो गयी।
पुलिस अधिकारियों ने मेयर और भाजपा नेताओं को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और पुलिस के
खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाल के तबादले की मांग को लेकर कोतवाली प्रांगण में ही धरनै पर बैठ गए और पुलिस की तानाशाही नहीं चलेगी आदि नारे लगाने लगे। इस मौके पर सचिन शाह, डा. अनिल कपूर डब्बू, ध्रुव रौतेला, जितेन्द्र मेहता, मनोज जोशी, मनोज गुप्ता, देवेश अग्रवाल, हरीश मनराल, प्रमोद बोरा, चतुर सिंह बोरा, नीरज बिष्ट, कार्तिक हर्बोला, नवीन पंत, प्रताप रैक्वाल, मधुर श्रोतीय, रवीन्द्र बाली, संदीप कुकसाल समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता धरने पर डटे रहे। करीब दोपहर 2:30 बजे से धरना शुरू हुआ जो सोमवार देर रात समाचार लिखे जाने तक जारी था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें