हल्द्वानी/किच्छा: अग्निकांड की दो घटनाओं में 4 कार व कई दुकानें खाक
हल्द्वानी। गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। यहां हल्द्वानी के बरेली रोड गौजाजाली स्थित एक पार्किंग में खड़ी चार कारें आग की भेंट चढ़ गई वहीं किच्छा शहर के बीचोबीच स्थित रेलवे फाटक के पास बनी दुकानों में भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गई।
हल्द्वानी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बरेली रोड गौजाजाली स्थित आयेशा मस्जिद के पास पार्किंग में आग लगने की घटना सामने आई । देखते ही देखते पार्किंग में खड़ी 4 गाड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तेज आवाज सुनाई देने के बाद वह बाहर आए तो आग की लपटे देखी। इसके बाद उन्होंने खुद आग बुझाने की कोशिश की। पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया हालांकि चार कार स्वाहा हो गई हैं। वहीं आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है।
इधर किच्छा शहर के बीचोबीच स्थित रेलवे फाटक के पास की दुकानों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दिए इधर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व ही लोग आग बुझाने में जुट गए। पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। हालाकि कर्फ्यू के कारण दुकानें बंद होने के चलते जनहानि होने से टल गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें