हल्द्वानी-काठगोदाम में फिर गुलदार की धमक से दहशत ,गाय को बनाया निवाला
:-वन विभाग की टीम ने चलाया कांबिंग अभियान , ग्रामीणों से एतिहात बरतने की अपील
(दीपक भंडारी) हल्द्वानी। लंबे समय बाद काठगोदाम में गुलदार की धमक के बाद फिर दहशत फैल गई है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके की कांबिंग की। लेकिन गुलदार का सुराग नहीं मिला। पिछले महीने गुलदार के आतंक की वजह से महिलाओं ने जंगल का रूख करना बंद कर दिया है। ऐसे में काठगोदाम में ही दलजीत की बिल्डिंग से ही वह चारा काट कर अपने जानवरों का पेट भर रहीं है।
मंगलवार को भी कुछ महिलाएं दलजीत की बिल्डिंग में चारा लेने गई थीं लेकिन उनके होश तब फाख्ता हो गए जब उन्होंने एक गुलदार को घनी झाड़ियों के बीच एक गाय को निवाला बनाते हुए देखा। दबे पांव वह वहां से निकल आई। उन्होंने पास में ही ईंट की रेहड़ी लगाने वालों को जानकारी दी तो उन्होंने शोर मचा दिया जिसके बाद गुलदार मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके की कांबिंग शुरु कर दी। हालांकि कांबिंग के दौरान विभाग को गुलदार की मौजूदगी के सबूत तो नहीं मिले लेकिन लंबे अंतराल के बाद क्षेत्र में गुलदार की धमक ने लोगों में फिर दहशत का माहौल व्याप्त कर दिया है। स्थानीय लोगों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इधर वन विभाग ने ग्रामीणों से एतिहाद बरतने की अपील की है।

बता दें कि बीते 23 जून की सुबह सोनकोट में मंदिर जा रही भगवती देवी पत्नी पूरन सिंह पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। वहीं 11 जुलाई को गौला बैराज के जंगल में घास काटने गई पुष्पा सांगुड़ी को भी गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया। 20 दिन के अंतराल में हुई दो घटनाओं के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। गुलदार को ढेर करने के लिए शिकारी बुलाए गए। शिकारियों ने भी पूरे जंगल में काबिंग की। सोमवार 13 जुलाई की शाम को जब गुलदार दिखा तो शिकारी विपिन चंद्रा ने उस पर गोली चला दी। मौके पर खून के छींटे तो मिले लेकिन घायल गुलदार नहीं मिला। इसके बाद क्षेत्र में गुलदार का आतंक भी लगभग खत्म सा हो गया। अब चार महीने बाद क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने के बाद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। स्थानीय लोग एक बार फिर वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में लग गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें