हल्द्वानी: काठगोदाम में दर्दनाक सड़क हादसा , एक की मौत-दो घायल
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना अंतर्गत नैनीताल रोड पर कॉलटैक्स के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौद दिया जिससे स्कूटी चला रहा 17 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि स्कूटी पर सवार दो युवतियां मामूली रूप से घायल हो गई ।
पुलिस ने पूरे मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि सीसीटीवी के आधार से पुलिस ट्रक चालक की तलाश करने में जुटी हुई है बताया जा रहा है कि देर रात करीब 10:00 बजे स्कूटी सवार चंद्रशेखर आर्या (17) निवासी मुक्तेश्वर दो युवतियों को बैठा कर स्कूटी से काठगोदाम से हल्द्वानी को जा रहा था तभी काठगोदाम से हल्द्वानी को जा रहे हैं ट्रक के पिछले टायर के चपेट में स्कूटी आ गई
इस दौरान युवक ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गया जबकि दोनों युवतियां छिटककर सड़क पर जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस से एसटीएच भेजा है जबकि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक मुखानी का रहने वाला है और बेकरी का काम करता था। घायल युवतियां भी युवक के साथ उसी बेकरी में काम करती थी।
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि ट्रक और चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज तलाश की जा रही है जल्द ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें