हल्द्वानी- कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा , जिला कार्यकारिणी का भी विस्तार
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने ओखलकांडा ,रामगढ़ व धारी के नये ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा
, जिला कार्यकारिणी का भी किया विस्तार
हल्द्वानी। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने ओखलकांडा, रामगढ़ व धारी के ब्लाॅक अध्यक्ष पदों पर फेरबदल करते हुए नए ब्लाॅक अध्यक्षों की घोषणा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल का विस्तार
करते हुए एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, पांच महामंत्राी, पांच सचिव, चार संगठन मंत्राी पद पर नियुक्ति की है।
ब्लाॅक अध्यक्षों का गठन करते हुए जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने रामगढ़ से गणेश आर्या, धारी से दीवान सिंह बिष्ट व ओखलकांडा से मदन नौलिया को ब्लाॅक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। इसी के साथ अशोक जोशी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायत्वि सौंपा। नैनवाल ने जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल का विस्तार करते हुए भवाली से सतीश बाल्मीकि, धारी से प्रताप बर्गली व काठगोदाम से पीसी लोहनी को जिला उपाध्यक्ष, टोनी हरियाल महासचिव, सैयद रिहान मियाँ, अनिल कनौजिया, कुंदन बोरा व संजय जोशी को महामंत्राी, विक्रम रंधवा, कालाढूंगी से गिरीश भट्ट, रामगढ़ से कैलाश लोधिायाल, खुर्पाताल गोविन्द राणा व मोकिन सैफी को सचिव, डालकन्या से पंकज नेगी, सुयालबाड़ी से तरूण कांडपाल, गैबुआ से विजय तिवारी चोरगलिया से हरीश बिष्ट को संगठन सचिव मनोनीत किया है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने ब्लाॅक अध्यक्षों को जनवरी माह में बूथ कांग्रेस कमेटी गठन पूर्ण करने के निर्देश दिए और फरवरी में ब्लाक स्तर पर बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाने की बात कही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें