हल्द्वानी: कांग्रेस नेताओं पर लगाए फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग
हल्द्वानी। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कांग्रेसी नेताओं पर लगाए मुकदमों को साजिश के तहत लगाए फर्जी मुकदमे करार देते हुए गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से फर्जी मुकदमों को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।
बिन्दुखत्ता के कांग्रेस नेताओं के ऊपर लगाये गए फर्जी मुकदमों को तत्काल वापस लेने की काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने मांग की है।
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि काग्रेस नेता भगवान सिंह धामी ,यूथ काग्रेस के लालकुआं विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू व युवा नेता राजा धामी पर साजिश के तहत झूठे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना बदले की भावना से की गई कार्यवाही है जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत में सहन नही करेंगी।
साहू ने कहा राजा धामी द्वारा लगातार नशे के खिलाफ मुहिम चलाई गई थी जिस वजह नशे के सौदागर व पुलिस रंजिश रख रही थी उसी साजिश के तहत वेवजह का झूठा मामला दर्द कर काग्रेस के नेताओं को जेल में डाला गया है। क्या जनता के दर्द की आवाज़ बन कांग्रेस नेताओं ने कोई गलत कार्य किया, क्यों शराब माफियाओं के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नही हुयी। उक्त घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुये साहू ने तुरंत फर्जी केस वापसी सहित दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें