हल्द्वानी: कपड़ों के शोरूम में लगी भीषण आग ,लाखों का माल खाक
तिकोनिया चौराहे पर स्थित मुफ्ती के कपड़ों के शोरूम में लगी आग, लाखों का माल स्वाहा
हल्द्वानी। शनिवार दोपहर साप्ताहिक बंदी के दिन तिकोनिया चौराहे पर स्थित मुफ्ती के कपड़ों के शोरूम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कपड़ों का शोरूम धू-धू कर जल उठा। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक शोरूम में रखा लाखों का सामान जलकर स्वाह हो गया। भोटिया पड़ाव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग्निकांड का जायजा लिया। शोरूम में हुआ आग्निकांड शाॅट सर्किट बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार तिकोनिया चौराहे पर स्थित मुफ्ती कपड़ों के शोरूम आज शनिवार को साप्ताहिक बंदी के चलते बंद था। दोपहर अचानक शोरूम के अंदर से धुआ उठता देखा तो आस-पास के
लोगों ने घटना की सूचना शोरूम संचालक को दी। सूचना पर शोरूम संचालक भी मौके पर पहुंच गया। शोरूम में लगी आग ने देखते ही देखते अपना विकराल रूप धारण कर धू-धू जल उठा। आग की सूचना पर पहुंची भोटिया पड़ाव पुलिस व फायर बिग्रेड कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शोरूम संचालक ने बताया कि आग से करीब लाखों का नुकसान हो गया है। आग का कारण शाॅर्ट सार्किट बताया जा रहा है , आग में लाखों के नुकसान का अनुमान है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शोरूम में हुई आग्निकांड के कारणों की जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें