हल्द्वानी: एसडीएम ने लगवाया कोरोना का टीका, दिया यह संदेश
एसडीएम और तहसीलदार समेत तहसील के 40 कर्मचारियों ने ने लगवाया कोरोना का टीका
बहुत ही प्रभावी है कोरोना का टीका , इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं, बेझिझक होकर लगवाएं टीका: एसडीएम विवेक राय
हल्द्वानी। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में एसडीएम विवेक राय और तहसीलदार ने बेस अस्पताल पहुंच कर कोरोना का टीका लगवाया। गुरुवार को
वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तहत एसडीएम और तहसील कार्यालय के कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।
बता दें कि इन दिनों वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है। जिले में अब तक हजारों लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे चरण की वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के तहत गुरुवार को एसडीएम
विवेक राय और तहसीलदार नितेश डांगर ने बेस अस्पताल पहुंच कर वैक्सीन लगवाई ।

वहीं एसडीएम और तहसील कार्यालय के 40 कर्मचारियों को
कोरोना का टीका लगाया गया।
एसडीएम विवेक राय ने कहा कि कोरोना का टीका बहुत ही प्रभावी हैं। इसके कोई साइड इफैक्ट नहीं है। उन्होंने इस चरण में चयनित लोगों से कोरोना का टीका लगाने में किसी भी तरह की हिचकिचाहट नहीं करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कोराना टीकाकरण कराकर हम खुद, परिवार, समाज और देश को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने वैक्सीन की प्रक्रिया में लगे स्वास्थ्य विभाग की टीम का भी आभार व्यक्त किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें