हल्द्वानी:- एसआई राकेश कठायत ने दो कोरोना संक्रमितों को दिया जीवनदान
नैनीताल पुलिस के उपनिरीक्षक राकेश कठायत ने प्लाज्मा डोनेट कर दो कोरोना संक्रमित मरीजों को दिया जीवनदान
हल्द्वानी:-सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज मैं कोरोना संक्रमित व्यक्ति अयोध्या प्रसाद, उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी-लालकुआं विगत दिनों से उपचाराधीन चल रहे थे।
कोरोना संक्रमण के चलते जिनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर होने के कारण डॉक्टरो द्वारा उन्हें प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से प्लाज्मा चढाये जाने की सलाह दी गयी।
मरीज के तीमारदारों के माध्यम से यह बात जब उप निरीक्षक राकेश कठायत कोतवाली लालकुआं के संज्ञान में आयी तो उनके द्वारा आज दिनांक 26 अगस्त 2020 को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर प्लाज्मा डोनेट किया गया जिससे मरीज की स्थिति में सुधार बना हुआ है।
आपको बताते चले कि
उ.नि. राकेश कठायत द्वारा कोरोना महामारी को मात देकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर आपना प्लाज्मा दान किया गया तथा एक यूनिट प्लाज्मा के डोनेशन से दो लोगो के जीवन को बचाया जा सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें