हल्द्वानी: अवैध शराब व चाकू के साथ दो गिरफ्तार
:गौलापार में बेचता था अवैध शराब
हल्द्वानी (दीपक भंडारी)। बीती रात्रि गश्त के दौरान खेड़ा गौलापार पुलिस ने एक शराब तस्कर को दो पेटी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने शराब तस्कर का आटो सीज करते हुए उसे आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खेड़ा गौलापार चौकी प्रभारी कृपाल सिंह मय टीम के साथ क्षेत्र में वाहन चैकिंग कर रहे थे तभी पुलिस टीम ने यूके 04 टीए-1784 को आता दिखा। पुलिस ने ऑटो रोककर देखा तो उसमें अवैध देशी शराब की दो पेटी बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम राजू गुप्ता पुत्र रामप्रताप गुप्ता निवासी धनमिल कृष्णामार्ट हल्द्वानी बताया। पुलसिया
पूछताछ में उसने बताया कि हल्द्वानी से सस्ते दामों में शराब को खरीदकर लाता है और गौलापार गांव में वह लोगों को महंगे दामो में बेचता है। पुलिस
ने शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में
पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
:चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, पूर्व में 5 बार जा चुका है जेल
हल्द्वानी। बीती रात्रि किसी घटना को अंजाम देने के फिराक घूम रहे एक युवक को आरटीओ पुलिस पुलिस ने एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि आरटीओ पुलिस चौकी प्रभारी
निर्मल लटवाल मय टीम के साथ क्षेत्रा में गश्त कर रहे थे तभी दयाल बिहार के पास संदिग्धावस्था में घूम रहा युवक पुलिस को देख भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवक
के पास से एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र शिवराम निवासी नारायाण नगर मुुखानी बताया।
चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने बताया कि युवक किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था।
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया युवक चोरी व चाकू में पांच बार जेल जा चुका है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें