हल्द्वानी(बड़ी खबर)-गौला पुल के पिलर बहाव की जद में , SDM ने लिया जायजा
हल्द्वानी।(दीपक भंडारी)। गौलापुल के पिलर नदी के पानी के बहाव की जद में आ गए हैं। पानी के बहाव की वजह से पुल के दो पिलरों को खतरा पैदा हो गया है ,खतरे को भांपते हुए एसडीएम विवेक रॉय ने समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ गौलापुल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम विवेक रॉय ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत व तकनीकी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी।
मंगलवार को जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर एसडीएम विवेक रॉय ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ला, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड हल्द्वानी अशोक चौधरी, एसडीओ वन व सिंह मोलिया के साथ गौला पुल का औचक निरीक्षण किया गया। गौला पुल के बीच में बने दो पिलर में पानी की बहाव की वजह से कटाव हो रहा है जिससे पिलरों को खतरा पैदा हो गया है।

नदी के बीच में बने पुल के दो पिलरों के पास गौला नदी ने लगभग 6 मीटर की गहराई तक कटान किया है जिसकी वजह से पुल को भी खतरा पैदा हो गया है। एसडीएम श्री रॉय ने कहा कि पानी के बहाव से पिलरों पर हो रहे कटाव को रोकने संबंधी रिपार्ट जल्द ही डीएम को सौंपी जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें