हल्द्वानी(खुलासा):- नशा मुक्ति केंद्र में बेरहमी से पीटकर की गई प्रवीण की हत्या ,6 गिरफ्तार
हल्द्वानी।(दीपक भंडारी)। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी युवक प्रवीण टम्टा की नशा मुक्ति केंद्र में बेरहमी से पिटाई के चलते मौत हुई थी ,जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 हत्या आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
आज एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने खुलासा करते हुए बताया कि रविवार को सफाई के दौरान मरीज की आपस में कहासुनी हो गई थी
नशा मुक्ति केंद्र के पदाधिकारियों के अलावा कर्मचारियों से प्रवीण की मौत के मामले में पूछताछ की। कर्मचारियों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया। उसके उपरांत मामला ने बड़े विवाद का रूप ले लिया मारपीट शुरू हो गई।
इसी मारपीट में प्रवीण की मौत हो गई।
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है की नशा मुक्ति केंद्र संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी विवेचना जारी है जिसके आधार पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
मृतक के पिता जगदीश टम्टा की
शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनमें कर्मचारी पियूष कौशिक रेलवे कॉलोनी मुरादाबाद, अभिषेक चंद्रा निवासी दमुवाढूंगा, अभय उर्फ बिट्टू निवासी लालकुआं, भर्ती मरीज अर्जुन रावत निवासी काठगोदाम, बॉबी अंसारी काठगोदाम को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र रविवार को मरीजों को अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं. जिनमें बीते रविवार सफाई अभियान चलाया गया था ,पुलिस ने बताया प्रवीण ने सफाई करने से मना कर दिया था जिसे लेकर केंद्र में भर्ती नाबालिग मरीज से विवाद हो गया. विवाद में केंद्र के कर्मचारी व अन्य भी आ गए और मारपीट अधिक बढ़ जाने से प्रवीण की हालात बिगड़ गई. जिसके बाद उसे सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहाँ चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ निवासी प्रवीण को नशे की लत छुड़ाने के लिए 22 अक्टूबर को हल्द्वानी के कमलुवागांजा स्थित आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहाँ उसकी 12 दिन बाद मारपीट में मौत हो गई।
नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों ने इस सूचना पुलिस को ना देकर मृतक के शव को चुपचाप उसके निवास स्थान भेज दिया। मृतक प्रवीण के परिजनों ने उसके शरीर पर चोट के निशान देखे तो
हत्या की आशंका जताई और सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पिथौरागढ़ पुलिस की सूचना पर हल्द्वानी मुखानी क्षेत्र की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी
थी।
:-गिरफ्तार अभियुक्तों का पूरा विवरण
1- पीयूष कोशिक पुत्र अनिल कुमार शर्मा निवासी रेलवे द्वारथला कालौनी मुरादाबाद उ0प्र0 हाल- कर्मचारी आदर्श जीवन नशा मुक्ति केन्द्र कमुलुवागाजां थाना मुखानी नैनीताल उम्र-32 वर्ष।
2- अभिषेक चन्द्रा पुत्र सुभाष चन्द्रा निवासी दमुवाढुंगा थाना काठगोदाम नैनीताल उम्र-24 वर्ष
3- अभय उर्फ बिटटू पुत्र अक्षय जैना निवासी पेपमिल लालकुआ नैनीताल स्थाई पता केन्द्रापडा थाना केन्द्रपडा अटल उडीसा उम्र-24 वर्ष
4- अर्जुन रावत पुत्र मोहन सिंह निवासी शाकुम्बरी बिहार मल्ली बमोरी हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र-29 वर्ष
5- बाबी अंसारी पुत्र शमशाद हुसैन अंसारी निवासी इन्द्राकालौनी काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र-24 वर्ष
6- विधि विवादित किशोर
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 03-11-2020 को वादी मुकदमा जगदीश राम टम्टा ग्राम आगर पोस्ट देवलथर थाना थल जिला पिथौरागढ द्वारा थाना मुखानी मे एक तहरीर बावत दिनांक 23.10.2020 को आदर्श जीवन नशा मुक्ति केन्द्र कमलुवागांजा रोड थाना मुखानी में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था,तो नशा मुक्ति केन्द्र के कर्मचारियो ने एक राय होकर मेरे पुत्र प्रवीन कुमार टम्टा की मारपीट कर हत्या कर दी थी व मेरे पुत्र के शव को लेकर पुलिस को बिना बताये मेरे गाँव एम्बुलेन्स से भेज दिया था जब मैने अपने पुत्र के शरीर को देखा तो उसके शरीर में काफी चोटो के निशान थे,तब उसका वहाँ पोस्टमार्टम कराया गया था, व वादी की तहरीर के आधार पर दिनांक 03-11-2020 को मुकदमा एफआईआर न0 242/2020 धारा 302 भादवि बनाम राजीव जोशी आदि में पंजीकृत किय गया था विवेचना से अभियुक्त गण पीयूष कौशिक ,अभिषेक चन्द्रा,अभय उर्फ बिट्टू अर्जुन रावत बांबी असारी व एक विधि विरुद्ध का नाम प्रकाश मे आया था दिनांक 04-11-2020 को समय 17.30 बजे उपरोक्त अभियुक्त गणों को आदर्श जीवन नशा मुक्ति केन्द्र कमलुवागांजा रोड थाना मुखानी से गिरफ्तार किया गया था, विवेचना से यह प्रकाश मे आया कि दिनांक 01-11-2020 को नशा मुक्ति केन्द्र मे सफाई अभियान था तो सफाई अभियान के दौरान मृतक प्रवीन कुमार टम्टा से अभियुक्त गणों को विवाद हो गया था,विवाद के दौरान अभियुक्त गणो ने एक राय होकर उसके साथ डण्डो से मारपीट की थी,मारपीट करने के बाद उसे पिल्लर में बाँध दिया था,व पिल्लर मे बंधे बंधे जब बेहोश हुआ तब नशा मुक्ति केन्द्र के स्टाफ उसे हास्पिटल ले जा रहे थे तो उसकी मृत्यु हो गयी थी, व नशा मुक्ति के स्टाफ के द्वारा बिना लोकल पुलिस का बताये मृतक के शव को एम्बुलेन्स से मृतक के गाँव भेज दिया था,व विवेचना से अभियुक्त गणो के कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त आला कत्ल डण्डे व कपडे के रस्से अभियुक्त गणो की निशानदेही पर बरामद हुये,अभियुक्त गणों को धारा 302/201 भादवि मे जेल भेजा जा रहा है व विधि विवादित किशोर को भी मा0न्या श्रीमान किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदगी सामानः- एक पुलिन्दा सर्वे सील मोहर मय नमूना मोहर महमूला 04 टुकडे कपडे के वरंग भूरा
2- 01 डण्डा बेथ का सर्वे सील मोहर मय नमूना मोहर
3- प्लास्टिक का पाईप सर्वे सील मोहर मय नमूना मोहर
पुलिस टीमः-
1- श्री भगवान महर थानाध्यक्ष मुखानी
2- उ0नि0 निर्मल लटवाल चौकी प्रभारी आर0टी0ओ
3- कांस्टेबल विरेन्द्र रावत
4- कांस्टेबल नवीन राणा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें