हल्दूचौड़/मोटाहल्दू-ग्रामसभा जयपुर खीमा व गंगापुर कबडवाल की खुली बैठक में उठी जनसमस्याएं, विद्युत पेयजल ,सड़क के अलावा क्या रहे अहम मुद्दे पढे़ पूरी खबर..
ग्राम पंचायत जयपुर खीमा की खुली बैठक
मोटाहल्दू । ग्राम पंचायत जयपुर खीमा की खुली बैठक ग्राम प्रधान सीमा पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । बैठक में प्रमुख रूप से ग्रामवासियों द्वारा पंचायत में पेयजल ,सिचाई नहरों व सड़को के निर्माण ,बिजली संबंधित समस्याओं ,समाज कल्याण के अंतर्गत पेंशन समेत अन्य योजनाओं जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन व ठोस- तरल अपशिस्ट प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन राष्ट्रीय आजविका मिशन के अंतर्गत समूहों के निर्माण ,राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन शौचालय, शोख्ता पिट व पशु शैड निर्माण के साथ ही मनरेगा और 14 वें वित्त व राज्य वित्त योजना के अंतर्गत सिंचाई सम्बन्धी कार्यों पर खुली चर्चा के माध्यम से सर्वानुमति से प्रस्ताव पास किए गए । इसके साथ ही प्राथमिक विधालय धनपुर के जीर्ण शीर्ण भवन के सम्भावित खतरे के मध्यनजर भवन की मरम्मत हेतु प्रस्ताव रखा गया । प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के डा. निधि राणा , डा. कृष्णा जी के द्वारा कोरोना वायरस बीमारी के लक्षण तथा इसके बचाव के बारे में उपाय बताये ।
इस दौरान राजस्व विभाग से मोहन सिंह रावत , जल संस्थान से मनोज तिवारी, सिंचाई विभाग से उप सहायक अभियन्ता, विमल जोशी, बाल विकास विभाग से सुपरवाईजर ईला आर्या ,खाद्य पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल आदि अधिकारी मौजुद थे । ग्राम पंचायत अधिकारी हेमा बृजवाल तथा ग्राम विकास अधिकारी संजय डबराल द्वारा सरकारी योजनाओं व उनके क्रियान्वयन तथा आय व्यय के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम प्रधान सीमा पाठक एवम आँगनबाडी सुपरवाईजर द्वारा बाल पालाश योजना का शुभारंभ किया गया।
अंत में ग्राम प्रधान सीमा पाठक द्वारा बैठक में उठायी गई । सभी समस्याओं व कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर विकास की संकल्पना के साथ समाधान करने का भरोसा दिलाया गया और सभी उपस्थित सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया गया ।
इस दौरान बैठक में उपस्थित कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख श्री कांत , वार्ड मेम्बर जीवन जोशी, पुष्पा पाठक, दिशा कपिल, उमेश बिरखानी राकेश कविदयाल अनीता सैनी ,पार्वती जोशी एवम समस्त सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत गंगापुर कबडवाल की खुली बैठक
हल्दूचौड़। ग्रामसभा गंगापुर कबडवाल की खुली बैठक ग्राम प्रधान ललित सनवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से ग्रामवासियों द्वारा ग्राम
पंचायत में पेयजल, सिंचाई नहरों व सड़कों के निर्माण, बिजली सम्बन्धी समस्याओं समाज कल्याण
के अन्तर्गत पेंशन समेत अन्य योजनाओं. प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन व
ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूहों के
निर्माण राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, शौचालय, सोख्ता पिट व पशु शैड निर्माण के साथ ही
मनरेगा और 14ये व राज्य वित्त योजना के अन्तर्गत सिंचाई सम्बन्धी कार्यों पर खुली चर्चा के माध्यम
व सर्वानुमति से प्रस्ताव पास किये गये इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय गंगापुर जीर्ण शीर्ण
भवन के सम्भावित खतरे के मददेनजर नये विद्यालय भवन की स्वीकृति हेतु भी प्रस्ताव पास किया गया। जगली जानवरों के सम्भावित जनहानि के खतरे व आवारा पशुओं के द्वारा वर्तमान में किये जा
रहे नुकसान के बारे में सदन द्वारा गहरी चिन्ता व आकोश व्यक्त किया गया।
अवर अभियन्ता पेयजल ललित ऐंठानी ने जल जीवन मिशन कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी
धीरज सिंह व विकास खण्ड अधिकारी फरोज अहमद किसानों को बीजों व रोगों के बारे में पशुधन प्रसार अधिकारी शेरसिंह बिष्ट ने मुर्गीबाड़े, क्षेत्रीय पटवारी सुनीता जोशी व मोहित बोरा ने राजस्व व किसानों के अधिकारों के बारे और आंगनबाड़ी के शोभा लोशाली, माया अण्डोला व रेखा
सनवाल ने पोषाहार व बच्चों की परवरिश के बारे में और आशीष व जयामयी गौतमी ने इण्डियन
सोसाइटी फॉर डेवलपमैण्ट ऑफ एजुकेशन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के प्रोजेक्ट के बारे में बेरोजगारों को बताया।
बैठक में प्रमुख रूप से ज्येष्ठ प्रमुख अमित नेगी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता कबड़वाल, सभी ग्राम पंचायत सदस्य भगवती तिवारी, साक्षी गरवाल सोनी मली। सुयाल, हेम चन्द्र कपिल, मनोज सनवाल, विजय गरवाल व इन्दिरा दुम्का के साथ ही सामाजिक
कार्यकर्ता दयाकिशन जोशी, कमलापति जोशी, जगदीश सनवाल, हरीश सुयाल, गोपाल दत्त सुनाल, सुभाष सुनाल, पदमा कबडवाल, पुष्पा कव्वाल, दुर्गादत्त नागिला प्रमोद चन्द्र नीरज कण्डवाल ,कमलेश. नीमा व बसन्ती देवी आदि उपस्थित थे। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पवन रावत, ग्राम विकास अधिकारी दिनेश दुर्गापाल द्वारा सरकारी योजनाओं व उनके कियान्वयन के बारे में विस्तार से बताया गया।
अन्त में ग्राम प्रधान ललित सनवाल द्वारा बैठक में उठाये गयी सभी समस्याओं व कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कमबद्ध तरीके से सर्वे भवन्तु सुखिनः व समावेशी विकास की संकल्पना के साथ समाधान करने का भरोसा दिया गया और सभी उपस्थित सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक के पश्चात् पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर
आयोजित जन सुविधा शिविर में पंजीकृत 30 लोगों के स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किये गये।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें