हल्दूचौड़:- जंगली हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा , विधायक दुम्का ने किया यह बड़ा काम
हल्दूचौड़(नैनीताल):- तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज अन्तर्गत जंगल से सटे गांवों की वन्य जीवों से सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का की पहल पर टेंटीकल सोलर फेसिंग का शुभारंभ हुआ।
विधायक नवीन दुम्का ने हल्दूचौड़ से मोटाहल्दू के बीच 3.17 किमी क्षेत्र में सोलर फेसिंग का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार वन्य जीव एवं मानव संघर्ष रोकने के लिए प्रभावी रूप से काम कर रही है जिसके तहत जंगल एवं ग्राम समाज की सीमा के अंतर्गत टेंटीकल सोलर फैंसिंग का प्रावधान किया गया है।जिससे जंगल से सटे हुए ग्रामीण क्षेत्रों में वन्य जीव फसलों का नुकसान ना कर सके साथ ही इससे वन्य जीव एवं मानव संघर्ष भी इससे रोका जा सके।

इस दौरान तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी डॉक्टर अभिलाषा सिंह ने कहा कि वन विभाग मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए टेंटीकल सोलर फैंसिंग के अलावा अन्य विकल्पों पर भी कार्य कर रही है जिसके तहत जंगलों में मिश्रित प्रजाति के वृक्षों के साथ वन्यजीवों के लिए जंगल में ही उनके प्राकृतिक आहार की व्यवस्था भी करी जा रही है।
उन्होंने कहा कि टेंटीकल सोलर फेंसिंग यह एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे परीक्षण हेतु धरातल पर प्रयोग किया गया जो सफल रहा।

इस दौरान एसडीओ उमेश चन्द्र तिवारी, वन क्षेत्राधिकारी उमेश चन्द्र आर्य, एवं हल्द्वानी रेंज स्टॉफ और स्थानीय ग्राम प्रधानों के साथ अनेक लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने जंगल एंव ग्राम पंचायत की सीमा में सोलर फेंसिंग का कार्य शुरू किए जाने पर विधायक नवीन दुम्का का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जंगली हाथी समेत तमाम वन्यजीव उनकी फसलों को हर साल पैरों तले रौंद जाते हैं , इस कार्य से ग्रामीणों को भारी राहत मिलने की उम्मीद है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें