हरिद्वार महाकुंभ: दूसरे शाही स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच हरिद्वार में आज दूसरा शाही स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं एवं संत महात्माओं ने आस्था की डुबकी लगाई। राज्य सरकार द्वारा एतिहात के तौर पर मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है वही मेला प्रशासन द्वारा कोरोना गाईडलाईन का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
तमाम नियमों के लागू होने के बाद महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने वालों की संख्या उम्मीद से अधिक रही है। मेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 31लाख 23 हज़ार श्रद्धालुओ ने कुंभ मेला के शाही स्नान में स्नान किया है।
आईजी संजय गुंज्याल के मुताबिक लोगो के स्नान करने का क्रम जारी है। समस्त टीम ने टीम वर्क के साथ अच्छा काम किया है।
अखाड़ों के स्नान के लिए हर की पैड़ी के आरक्षित होने के कारण रात्रि प्रथम प्रहर से ही ब्रह्मकुंड पर श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी, ब्रह्ममुहूर्त में तो यह सैलाब में तब्दील हो गयी।
पहला शाही स्नान श्रीपंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि की अगुवाई में किया। इनके साथ ही श्रीपंचायती आनंद अखाड़े ने भी अपने आचार्य महामंडलेश्वर की अगुवाई में शाही स्नान किया। नागा संन्यासियों के साथ नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह देव का शाही स्नान आकर्षण का केंद्र रहा। ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह देव ने स्वामी कैलाशानंद गिरि के साथ शाही स्नान किया। इस मौके पर संत-महात्माओं ने गंगा पूजन कर मां गंगा से देश-दुनिया की सुख-समूद्धि और कोरोना से मुक्ति की कामना-प्रार्थना भी की। शाही स्नान के दौरान शाही जुलृस के लिए हाइवे जीरो जोन रहा, स्नान के समय किसी को भी इस पर चलने की इजाजत नहीं दी गयी। इस दौरान पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रही।
उधर, इस दौरान आम श्रद्धालुओं ने दिनभर अन्य गंगा घाटों सुभाष घाट, नाई सोता घाट, सर्वानंद घाट, बरला घाट, लव-कुश घाट, प्रेमनगर आश्रम घाट, अमरापुर घाट, दक्षमंदिर घाट, सती घाट, नीलधारा घाट, नमामि गंगे घाट सहित समेत सभी गंगा घाटों आस्था की डुबकियां लगा, भगवान भास्कर को अर्घ्य दे और दान-धर्म कर सोमवती अमावस्या का पुण्य अर्जित करते रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें