हरिद्वार( बड़ा हादसा): ट्रेन की चपेट में आकर चार लोगों की दर्दनाक मौत
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है यहां ज्वालापुर के समीप जमालपुर कलां क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार की शाम यह दर्दनाक हादसा हुआ बताया जा रहा है ज्वालापुर डबल लाइन पर ट्रेन का ट्रायल चल रहा था। सूचना पर शासन प्रशासन के आला अधिकारी एवं स्थानीय विधायक मौके पर पहुंच चुके हैं। घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार लक्सर के बीच में डबल लेन के लिए रेल पटरी बिछाई गई है जिस पर गुरूवार की शाम को ट्रेन का ट्रायल चल रहा था। ट्रेन हरिद्वार से रेलवे स्टेशन से वापस लक्सर की ओर जा रही थी। इसी दौरान जमालपुर कलां में ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों की शिनाखत करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन स्थानीय विधायक समेत क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें