हरिद्वार:-डीएम ने सुरक्षा किट के साथ सर्वे टीम को किया रवाना
जिलाधिकारी ने सुरक्षा किट के साथ “आंगनबाड़ी” व “आशा” वर्करों की सर्वे टीम को किया रवाना , जनपद में बुजुर्ग, बच्चों, गर्भवती महिलाओं, और बीमार व्यक्तियों का सर्वे करेगी टीम
(कुमार बालेन्द्र)
हरिद्वार। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जनपद में बुजुर्ग, बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं बीमार व्यक्तियों के वृहद सर्वे के लिए बनायी गयी आशा तथा आंनगबाड़ी वर्कर की टीम को आज सुरक्षा किट देकर सर्वे के लिए कलेक्ट्रेट रोशनाबाद से रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविशंकर ने कहा कि हरिद्वार इस सर्वे को कराने वाला प्रथम जिला है। सर्वे को सफल बनाने के लिए सभी को टीम भावना के रूप में कार्य करना हैं सभी विभाग समन्वय बना कर रखें।
जिलाधिकारी ने इन वर्करों के साथ सीधा संवाद कर सभी को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि आप हमारे जनपद वासियों को सुरक्षित रखने में फ्रण्ट लाइन कार्मिक हैं, इसलिए आपको क्षेत्र में भेजने से पहले कुछ सुरक्षा उपाय चिकित्सा विभाग द्वारा दिये गये और प्रशिक्षण में सिखाये गये है, उन पर पूरी तरह अमल करें जिलाधिकारी ने सर्वे टीम को साबुन, हेण्ड सेनेटाइजर, मास्क, स्टेशनरी, खाद्य सामग्री वाली किट के साथ रवाना करते हुए कहा कि टीम को अपनी सुरक्षा करते हुए इस महत्वपूर्ण सर्वे को करना है।
वर्करों द्वार किये गये आज के सैम्पल, सर्वे के दौरान फील्ड में आ रही बाधाओं की जानकारी भी जिलाधिकारी ने ली। उन्होंने सभी वर्करों को दो की टीम में एक साथ चलने तथा अपने क्षेत्र में सर्वे के लिए निकलने से पूर्व क्षेत्र की जानकारी प्रशासन के हेल्पलाइन तथा कंट्रोल नम्बर पर तत्काल देने को कहा। इन वर्करों के साथ क्षेत्र में असहयोग तथा दुर्रव्यवहार करने की सूचना पर तुरन्त प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहेुंचेगी, इसके लिए भी विशेष निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों के फील्ड में होने के साथ साथ वह स्वंय सर्वे क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे।
सर्वे टीम की माॅनिटरिंग तथा फील्ड में सुरक्षा के लिए महिला कल्याण विभाग के सुपर वाइजरों सहित विभागीय अधिकारियों की टीम भी लगातार भ्रमण करेगी।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपनी पूर्ण गणवेश में रहने तथा प्रदान की गयी कैप को अनिवार्य रूप से पहनने को भी कहा। तथा सर्वे रिपोर्ट अगले दिन अवश्यक उपलब्ध करायी जाने के निर्देश दिए।
सर्वे के दौरान परिवार के कुल में कुल बुजर्गो तथा बच्चों की संख्या दर्ज की जाये। सर्वे के साथ ही इन परिवारों को एक युनिक कोड प्रदान किया जायेगा। सभी सावधनियां जो बतायी गयी हैं उनको अपनाये स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें