हरिद्वार: एंबुलेंस की टक्कर से टोल प्लाजा कर्मी की दर्दनाक मौत
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दर्दनाक हादसा।
तेज रफ्तार से आ रही एंबुलेंस की चपेट में आने से यहां एक टोल प्लाजा कर्मी की मौत हो गई मामला बाहदराबाद का है। नेशनल हाईवे अत्मलपुर बौंगला टोल प्लाजा पर यह हादसा हुआ है। टक्कर लगने के बाद टोल कर्मी को उसके सहयोगी तुरंत हायर सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बौंगला में बने टोल प्लाजा पर रुड़की से हरिद्वार की तरफ रात्रि 09:10 बजे तेज गति से एंबुलेंस आ रही थी। जिसको टोल प्लाजा कर्मी 23 वर्षीय जितेंद्र सिंह ने देख लिया। उसने जल्दी से टोल प्लाजा के बैरियर उठाने का प्रयास किया लेकिन इस चक्कर में टक्कर हो गई। बताया गया है टोल प्लाजा कर्मी जितेंद्र सिंह राजस्थान के झंझनू जिले के सिंगरा का रहने वाला था। घायल हो गया। हादसे के बाद दूसरे कर्मी स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से उसे हायर सेंटर ऋषिकेश के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परंतु जितेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
टोल प्लाजा मैनेजर ने थाना बहादराबाद में अज्ञात एम्बुलेंस वाहन के खिलाफ तहरीर दे दी है। इधर घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें