सड़क सुरक्षा सप्ताह का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने किया शुभारंभ, यातायात नियमों का पालन करने की अपील
हल्द्वानी। जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा कोतवाली में यातायात नैनीताल/सी.पी.यू हल्द्वानी/नागारिक पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस दौरान एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर यह विशेष जागरूकता अभियान 1 सप्ताह तक चलाया जाएगा जिसमें विभिन्न स्कूलों , बस टैक्सी चालकों के साथ गोष्टी, नेत्र परीक्षण समेत सोशल मीडिया एंव तमाम माध्यमों से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान वर्ष भर चलाया जाता है लेकिन सड़क सुरक्षा सप्ताह का यह विशेष अभियान जिसे पूरे जिले में एक साथ चला जाएगा।
इस अवसर पर जनपद नैनीताल की समस्त सम्मानित जनता से जनपद की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में सहयोग करने की अपील की तथा नागरिकों को यातायात के सम्बन्ध में निम्न दिशा निर्देश दिये गये।
1- यातायात के नियमों/संकेतों का पालन करें एवं अपने आपको तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
2- दोपहिया वाहन चलातें समय हेलमेट स्टैण्डर्ड मानक का ही प्रयो करें, ताकि आपकी पूर्ण सुरक्षा हो सकें
3- दोपहिया वाहन चलाते समय दोनों सवारी हेलमेट का प्रयोग करें।
4- वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें।
5- खतरनाक एवं तेज गति से वाहन न चलायें तथा वाहन में तेज आवाज करनें वाला साइलेन्सर/प्रेशर हार्न न लगायें।
6- चौपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट का प्रयोग करें।
7- नशे की हालत में वाहन न चलायें।
8- वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठायें।
9- वाहन को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।
10- नाबलिक बच्चों को वाहन न देकर सुरक्षित रखें।
11- अपने वाहन के शीशों मे ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करें।
12- डी0एल0,आर0सी0,बिना नम्बर प्लेट के वाहन न चलायें।
13- वाहन को मोडंते समय इन्डीकेटर का प्रयोग करें।
14- रात्रि के समय लो-बीम में वाहन चलायें तथा एल0ई0डी0 लाईट का प्रयोग न करें।
15- सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहॅुचाने में मदद करें, पुलिस द्वारा आपको सम्मानित किया जायेगा।
16- ज्यादातर सड़क दुर्घटनाऐं जल्दबाजी, लापरवाही एवं वाहन की गति अधिक होने की वजह से होती है।
17- आपके धैर्य, चितन व मानवीय सहयोग से किसी का अमूल्य जीवन संकट में आने से बच सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें