स्वामी विवेकानंद जयंती पर एलबीएस महाविद्यालय में कार्यशाला, विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प
हल्दूचौड़ (नैनीताल)। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय, हल्दूचौड़ में सरकार के निर्देशानुसार युवाओं में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदी बनाने एवं सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में सहभागी बनाते हुए नीति निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार की संकल्पना और उनके निर्देशों के अनुरूप स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में एकदिवसीय कार्यशाला एवं शिविर का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ वरिष्ठ प्रोफेसर वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. आर. के. सनवाल, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल जोशी मुनी और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पांडे के द्वारा किया गया।
प्राचार्य ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और जीवन चरित्र को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल जोशी ने छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय एवं उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और नीतियों की जानकारी प्रदान की। डॉ. मनोज कुमार जोशी ने कार्यशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों और छात्र-छात्राओं को वर्तमान में चल रही योजनाओं से स्वयं लाभान्वित होने के विषय में जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के एन.एस.एस स्वयंसेवियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, योग और सिद्धांतों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यशाला की व्यवस्था व संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पांडे के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. गीता तिवारी, डॉ. कमला पांडे, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ दीप्ति बिष्ट, डॉ. वसुन्धरा लसपाल, डॉ. प्रीति वर्मा, डॉ. नमिता सामंत, डॉ. हेम चन्द्र पान्डे, डॉ. कृतिका रावत, डॉ. अनुपमा पांडे एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी हिमांशु जोशी,भावना दुम्का, वीणा सनवाल, गणेश दत्त जोशी, राकेश कुमार, जयपाल, उमाशंकर दुमका आदि के अतिरिक्त राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें