सेंचुरी पल्प एंड पेपर में रक्तदान शिविर 24 फरवरी को, रक्तदान महादान-आओ करें रक्तदान
सेंचुरी में रक्तदान शिविर 24 फरवरी को
लालकुआ। सेंचुरी पल्प एंड पेपर के तत्वाधान में आगामी 24 फरवरी को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
यह जानकारी देते हुए सेंचुरी मिल के चिकित्साधिकारी डा. सुनील मधवार व डा. सीमा मधवार ने बताया कि आगामी 24 फरवरी सोमवार को प्रातः 11:00 से 2:00 बजे तक सेंचुरी स्कूल प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, आपके रक्त की चंद बूंद किसी का जीवन बचा सकती हैं।
उन्होंने रक्तदान के तमाम फायदे बताते हुए कहा कि इससे कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में रहता है तथा हार्ट अटैक का खतरा 33 प्रतिशत तक कम हो जाता है। पुरानी आरबीएस के बदले नई आरबीएस बनती है जिससे शरीर में स्फूर्ति आती है इसके अलावा रक्तदान से कैंसर समेत तमाम गंभीर बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है।
रक्तदान-महादान
दिनांक- 24फरवरी 2020
दिन- सोमवार
समय- प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक
स्थान- सेंचुरी स्कूल
रक्तदान के फायदे –
1- रक्तदान करने से कोलेस्टेरॉल नियन्त्रण में रहता है और हार्ट अटैक का खतरा 33% तक कम हो जाता है।
2- पुरानी आरबीसीएस के बदले नई आरबीसीएस बनती हैं जिससे शरीर में स्फूर्ति आती है।
3- शरीर में जमे एक्स्ट्रा आयरन को कम करके फ्री रैडिकल्स को बनने से रोकता है, जिससे कैंसर आदि का खतरा काफी कम हो जाता है।
4- लड़कियों, महिलाओं में जिनका हीमोग्लोबिन कम रहता है, रक्तदान करने से उनका हीमोग्लोबिन तेजी से बढ़ने लगता है और कील, मुहासे कम होने लगते हैं।
5- हमारे शरीर की फ्री हैल्थ स्क्रीनिंग हो जाती है।
6- नई रिसर्च के अनुसार मीनोपॉज़ के बाद भी महिलायें रक्तदान कर सकती हैं।
रक्तदान कौन कर सकते हैं?
18 वर्ष से 60 वर्ष तक के सभी लोग जिनका वज़न 45 किलो से ज्यादा हो एवं हीमोग्लोबिन 12 ग्राम या इससे अधिक हो बशर्ते वह मधुमेह या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित न हों।
महिलायें माहवारी के समय रक्तदान न करें।
कृपया रक्तदान करने से 24 घंटे पहले तक एल्कोहॉल का सेवन न करें।
डा. सुनील मधवार/डा.सीमा मधवार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें