समाजसेवी कमलेश चंदोला को कोरोना योद्धा सेवा सम्मान सार्टिफिकेट
नैनीताल- उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अन्तर्गत लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश चंदोला द्वारा पिछले लंबे समय से गरीब-असहाय जनों की निस्वार्थ मदद के चलते क्षेत्र में समाजसेवी की पहचान पहले ही बना चुके हैं। वर्तमान आपदा काल में जरूरतमंदो की जिस सेवा भाव से वह मदद कर रहे हैं उसकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है।
इसी क्रम में गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रवि किशन शुक्ला ने कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया है।

कमलेश चंदोला को भेंट किए सम्मान पत्र में सांसद रवि किशन ने कहा कि
वर्तमान समय में देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोरोना नामक वैश्विक महामारी अपने पैर पसार चुकी है। हर नागरिक इस महामारी से घबराया हुआ है, कई लोगो के लिए रोजी रोटी का भी संकट आ गया है ,इस संकट की घड़ी में आप अपने क्षेत्र में आम जनता की सहायता हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं अपनी जान की परवाह ना करते हुए आप ईमानदारी से समाज की सेवा में लगे हुए हैं इसी के मद्देनजर एक छोटा सा सम्मान देने का प्रयास कर रहा हूं और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें और स्वस्थ और सुरक्षित रहते हुए अधिक से अधिक नागरिकों की सेवा करते रहें, यह प्रशस्ति पत्र देते हुए मैं स्वयं को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं इसके लिए आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

गौरतलब है कि लॉक डाउन के बाद से लगातार बरेली रोड़, लालकुआं, बिंदुखत्ता, गौलापार व चोरगलिया क्षेत्र में जाकर जरूरतमंदों को राशन व जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने पर टीम मोदी सर्पोटर संघ ने क्षेत्र के समाजसेवी कमलेश चंदोला को कर्मवीर योद्धा के सम्मान से नवाजा जा चुका है।

उनको यह सम्मान टीम मोदी सर्पोटर संघ के प्रदेश एडवोकेट गणेश दत्त कांडपाल व महामंत्री भैरव दत्त खोलिया ने प्रदान किया था।
बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में कोई भी गरीब असहाय भूखा ना रहे, इस पुनीत कार्य में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश चंदोला जी-जान से जुटे हुए हैं। पिछले डेढ माह से कमलेश चंदोला क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन एवं अन्य राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।
कमलेश चंदोला द्वारा लालकुआं विधानसभा अन्तर्गत बिंदुखत्ता ,लालकुआं ,बरेली रोड.,चोरगलिया ,गौलापार के अलावा दूरस्थ क्षेत्रों में जरूरतमंदों को निरतंर खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

श्री चंदोला का कहना है कि उनका प्रयास है कोविड-19 की इस महामारी संकटकाल में कोई भी गरीब असहाय जन भूखा ना रहे इसके लिए वह हर संभव मदद में जुटे हुए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें