अल्मोड़ा- सात किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार , पहाड़ से हल्द्वानी जा रहा था बेचने
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत सोमेश्वर थाना क्षेत्र में एसओजी व पुलिस टीम को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली। संयुक्त टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 7 किलो से अधिक चरस बरामद हुई। बरामद चरस की कीमत सात लाख पचास हजार रूपये आंकी गयी है।
जिला पुलिस मीडिया सेल प्रभारी हेमा ऐंठानी ने बताया कि एसओजी व पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बुधवार को सोमेश्वर क्षेत्र के भैसड़गांव रोड में तहसील कार्यालय से सोमेश्वर बाजार को आने वाले पैदल आरसीसी मार्ग पर दीवान सिंह भण्डारी (38) को 7 किलो 546 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि बरामद चरस की अनुमानित कीमत सात लाख पचास हजार रूपये आंकी गयी है।
आरोपी बागेश्वर जिले के कपकोट में झुनी गांव का निवासी है तथा वर्तमान में जोशी गार्डन नवाबी रोड हल्द्वानी में निवास करता है।
इस मामले में थाना प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट ने बताया कि आरोपी चरस की खेप को अपने पैतृक गांव से लाकर हल्द्वानी शहर के गांधीनगर मोहल्ले में बेचने के लिए ले जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें