सतपाल महाराज के जन्मदिन पर गौशाला का शिलान्यास
:-श्री हंस प्रेम योग आश्रम बिंदुखत्ता में गौशाला का शिलान्यास
:-सतपाल महाराज के जन्म दिवस पर हुआ शिलान्यास
(हरीश भट्ट)बिंदुखत्ता। यहां नैनीताल जनपद अंतर्गत श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर बिंदुखत्ता में मानव धर्म के प्रणेता आध्यात्मिक संत सतपाल महाराज के पावन जन्मोत्सव पर गौशाला का शिलान्यास किया गया , इस दौरान आश्रम में संगीत प्रवचन का भी आयोजन कर सभी के मंगलमय जीवन की कामना की गई ।
मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊं प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद की अगुवाई में यहां श्री हंस प्रेम योगआश्रम में आचार्य पूरन चंद्र पांडे द्वारा वेद मंत्रोच्चारण के बीच गौशाला का शिलान्यास किया ।

इस दौरान नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा श्रीमती उर्मिला मिश्रा तथा जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट ने पूजा अर्चना कर गौशाला के शिलान्यास में अपनी सहभागिता निभाई शिलान्यास पश्चात सद्गुरुदेव सतपाल महाराज के पावन जन्मोत्सव पर आयोजित सत्संग कार्यक्रम में मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊं प्रभारी तथा आश्रम के प्रबंधक महात्मा सत्यबोधानंद ने प्रेमी जनों को व्याख्यान देते हुए कहा कि सतपाल महाराज जी के जन्म उत्सव पर हम सबका उपस्थित होना हमारे कई जन्मों के पुण्य के उदय होने का प्रतीक है उन्होंने कहा कि सदगुरुदेव के बताए मार्ग पर चलकर समाज में सौहार्द एवं भाईचारा कायम करना ही हम सब का पावन उद्देश्य होना चाहिए।
महात्मा ने कहा कि आज महाराज जी के पावन जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर यहां गौशाला का शिलान्यास किया गया है जिसमें सभी प्रेमी जनों की और सहयोगी की भूमिका रहेगी महात्मा परिचारिका बाई महात्मा लीलावतीबाई महात्मा हर्षानंद ने भी सद्गुरुदेव सतपाल महाराज जी के पावन जन्मोत्सव पर मंगलकामनाएं करते हुए आशीर्वचन दिए।
इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद्र सिंह , भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ,सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ,पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी , दुग्ध संघ के पूर्व चेयरमैन भरत नेगी , भाजपा नेता संजीव शर्मा ,बॉबी संभल, केके नयाल, संजय झा , स्वामीनाथ पंडित ,केशव दत्त कांडपाल ,डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव ,पुनीत नयाल ,ज्वाला दत्त पाठक, भुवन चंद्र भट्ट ,हरीश चंद्र कांडपाल ,भगवानदास वर्मा , संजय वर्मा ,जगत सिंह राणा , गोविंदी बिष्ट ,पुष्पा भट्ट ,जानकी देवी ,रेखा बिष्ट ,चंपा देवी , फूलवती ,विंध्यवासिनी देवी , अजय कुमार ,भुवन गोपाल , बिल्लू ,केवलानंद मिश्रा ,कुंदन सिंह नेगी ,गिरीश ,अमित ,कन्हैया समेत अनेकों प्रेमी जन मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन अजय उप्रेती ने किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें