सड़क सुरक्षा सप्ताह, परिवहन विभाग ने हल्द्वानी व चंपावत में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली
हल्द्वानी/चंपावत। 31 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता विषयक प्रचार प्रसार वाहन रैली का आयोजन किया गया। आज संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी से अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी एवं संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया गया। प्रचार प्रसार रैली में 30 से अधिक वाहन शामिल थे। इसके अलावा सड़क सुरक्षा विषयक शपथ भी ली गयी । लोगों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सङक सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबध जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी ,संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव मेहरा, एआरटीओ गुरदेव सिंह, संदीप वर्मा , विमल पांडे, परिवहन कर अधिकारी अपराजिता के साथ-साथ संभागीय परिवहन कार्यालय के कार्मिक, टैक्सी, बस, ऑटो यूनियन के पदाधिकारी एवं चालक के साथ ही मोटर ट्रेनिंग स्कूल एवं प्रदूषण केंद्र संचालक सम्मिलित हुए।
इधर
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत चम्पावत व टनकपुर में पुलिस जवानों, एआरटीओ कार्यालय द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें