श्रावस्ती-कोरोना वायरस महामारी की जल्द समाप्ति के लिए मां बगलामुखी महायज्ञ
श्रावस्ती(यूपी)। जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी के दिशा-निर्देशन में श्रावस्ती अंतर्गत पावन राप्ती नदी के तट में लोकमंगल की कामना को लेकर मां बगलामुखी जी के विशेष रात्रि हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जगजननी मां पितांबरा- बगलामुखी जी से देश में सुख शांति खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई तथा साथ ही वैश्विक महामारी कोविड-19 की समाप्ति के लिए भी अपील की गई। देर रात्रि तक चले हवन यज्ञ के उपरांत सत्य साधक श्री गुरु जी ने भक्त जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मां बगलामुखी जी के हवन का अध्यात्मिक के साथ ही वैज्ञानिक महत्व भी है। उन्होंने कहा हवन में प्रयोग होने वाली कपूर ,लोंग , गाय का घी , काली मिर्च ,पीली सरसों ,जायफल ,गिलोय ,नमक , सेमल के फूल के अलावा तमाम औषधीय गुणों से भरपूर सामग्रियों के मिश्रण का की आहुतियां दीं जाती है जिसके चलते वायुमंडल से तमाम प्रकार के वायरस नष्ट होने के साथ ही पर्यावरण शुद्ध रहता है। गुरुजी ने कहा हमारे सनातन धर्म में अनादि काल से जब जब भी मानव जाति पर संकट आया है चाहे देवता हो या मनुष्य सभी ने मां की शरणागति ली है। उन्होंने कहा मां की शक्तियां अपरंपार है जिनकी महिमा का बखान नहीं किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में गुरु जी ने सभी भक्तजनों का आह्वान किया कि वह अपने घर अथवा सार्वजनिक स्थलों में अधिक से अधिक हवन-यज्ञ का आयोजन कर मां की उपासना व ध्यान करें ताकि इसको कोरोना महामारी से जल्द से जल्द निजात मिल सके।
बताते चलें कि सत्य साधक श्री गुरु जी कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से लेकर अब तक शक्तिपीठों में 36-36 दिवसीय निराहार साधनाएं करने के साथ ही निरंतर हवन यज्ञ का आयोजन कर रहे हैं। गुरुजी का मानना है कि मां बगलामुखी जी की साधना एवं हवन यज्ञ से तमाम प्रकार की नकारात्मक शक्तियों रोग व्याधि आदि का विनाश होता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें